
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री बने बालदेव ग्वाला….
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक-122202066773 के प्रांताध्यक्ष पद में लोकतांत्रिक तरीके से 12अक्टूबर 2020 को विधिवत पुनर्गठन हुवा नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष श्री केदार जैन ने प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार करते हुवे जशपुर जिला से श्री बालदेव ग्वाला को प्रांतीय संगठन मंत्री पद का दायित्व सौंपा है ज्ञात हो की श्री ग्वाला लगातार तीसरी बार उक्त पद पर जिम्मेदारी संभालेंगे, जिसके लिए श्री केदार जैन प्रांताध्यक्ष को जिला जशपुर की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते है । नवनियुक्त प्रांतीय संगठन मंत्री श्री ग्वाला ने प्रांताध्यक्ष श्री केदार जैन, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री ओ पी बघेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अर्जुन रत्नाकर, प्रांतीय सचिव श्री रूपानंद पटेल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री ताराचन्द जायसवाल सहित समस्त प्रांतीय कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष जशपुर संतोष टांडे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कहा कि मैं प्रांतीय संघीय दायित्व का निर्वाहन करते हुवे हमारे प्रांतीय निर्देशानुसार लंबित मांगो-वेतन विसंगति/क्रमोन्नति/पदोन्नति/अनुकंपा नियुक्ति एवं पुरानी पेंशन बहाली को पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी जशपुर एवम विकास खण्ड ईकाई-बगीचा, पत्थलगांव,दुलदुला, फरसाबहार, कांसाबेल, कुनकुरी की ओर से श्री बालदेव ग्वाला को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाये दिए गये।