बगीचा पुलिस की एक और संवेदनशीलता…… पुलिस ने बिछड़े बच्चे को मिलाया तो ख़ुशी से रो पड़ी माँ….

जशपुर बगीचा आपकी आवाज
बगीचा. अपराधियों के लिए सख्त बगीचा पुलिस की मार्मिकता उस उक्त झलक पड़ी, जब लापता बच्चे के माँ से मिलाप देखकर पुलिस वालों क़ी आंखे भी नम हो गई. खोये बच्चे को पाकर माँ बच्चे से लिपट लिपट कर रोते हुए, पुलिस वालों क़ी तरफ एहसान भरी नजरों से देख रही थी. साथ ही उनका आभार भी जता रही थी…
दरअसल कुछ दिन पहले एक मजदूर महिला क़ी मजदूरी के दौरान उसका एक बच्चा लापता हो जाता है, अपने दो बच्चों के साथ रहने वाली इस माँ ने अपने बच्चे के लापता होने क़ी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, असहाय महिला क़ी रिपोर्ट पर बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा गंभीरता से व तेजी से पत्तासाजी में जुट गए थे । बताया जाता है क़ी महिला का यह बच्चा मानसिक रूप से विछिप्त है, जल्द ही पुलिस को यह सुचना मिलती है क़ी बच्चा सरगुजा के मैनपाट से बस में बैठकर सीतापुर आ गया है, थाना प्रभारी भास्कर शर्मा अपनी टीम के साथ सीतापुर पहुँचते हैं लेकिन बच्चा वहां नहीं मिलता है, फिर सीतापुर पुलिस क़ी सहायता ली जाती है और काफ़ी खोजबीन के बाद बच्चे को सोमवार रात बरामद कर लिया जाता है. इस मामले में पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है.
स्थानीय लोग भी बगीचा पुलिस क़ी इस संवेदशीलता क़ी तारीफ कर रहे हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button