
सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण तिवारी जी ने शहीद पंकज विक्रम वार्ड के न्यू सुभाष नगर टिकरापारा में किया ध्वजारोहण
आशीष तिवारी रायपुर
रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद पंकज विक्रम वार्ड टिकरापारा न्यू सुभाष नगर में नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण तिवारी जी ने 72वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रगान से की गई तथा जय हिंद जय छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारों से क्रांतिकारियों के योगदान को याद किया।
राष्ट्रगान के बाद शहीद भगत सिंह एवं गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सभी क्रांतिकारियों को नमन किया गया एवं उनके कुर्बानियों को याद किया गया। उसके बाद श्री डॉ. तिवारी जी ने ध्वजारोहण किया और 72वें गणतंत्र दिवस पर देश, प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस कार्यक्रम में टिकरापारा न्यू सुभाष के निवासी डॉ. बालकृष्ण तिवारी जी, ताराचंद साहू,गणेश साहू, भूपेश,लोकेश,मनीष,सुकान्त देवदास, पप्पू,शौर्यप्रताप सिंह बैस, मिष्टी बैस, संस्कृता ,दीक्षा परिहार,मनीषा, चांदनी, तान्या,देव्यांशी साहू, गुनगुन, दामिनी, सपना साहू, काजल, बॉबी ,बजरंग मरकाम,बंटी सेन, शंकर,दीपक निखारे, यादव जी,पुनाराम विश्कर्मा, भीखम, आदि निवासीगण मौजूद रहे।