
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बगीचा के द्वारा मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि….
जशपुर बगीचा 30 जनवरी 2021 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जुजगु में मनाया गया, इस दौरान संगोष्ठी रखा गया और महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में पुष्प ,श्रीफल अर्पित कर जयंती मनाई गई। ग्रामीणों व बच्चों को फल वितरण कर संगोष्ठी के माध्यम से राष्ट्रपिता के जीवनी के बारे में बताया गया, व उनके द्वारा दिखाए हुए सिद्धान्तों को अपने जीवन मे उतारने की बात कही गयी। हिंसा के मार्ग छोड़कर सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही गयी। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता,प्रदेश महामंत्री फुलकेरिया भगत,जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जैन, सभापति रामजी भगत, सभापति रोजलिया तिर्की,सरपंच कुंती बनवासी,जफीर चिस्ती,मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक कुजूर,जयलाल राम नायक,गंगा यादव, रूपकुमार यादव,प्रेम भगत, व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।