
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ का असर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो हफ्ते से जारी ठंड के बीच आज से पूरे प्रदेश में ठंड कम होने लगेगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार से दिखाई देगा। जिसके प्रभाव से हवा की दिशा में परिवर्तन होने की संभावना है।
इसी के साथ प्रदेश के सभी संभागों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस महीने की 5 औऱ 6 फरवरी को पूरे प्रदेश में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान भी है।
साथ ही गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा एवं प्रदेश के उत्तर हिस्सों में कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना भी है । अगले चार दिनों में तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढोतरी संभावित है।