
दुष्कर्म के सभी 9 आरोपी हुए गिरफ्तार…..
जशपुरनगर ज़िले के पथलगाँव थाना क्षेत्र में 2 फ़रवरी को स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के सभी नामज़द 9 आरोपियों को पुलिस ने 4 फ़रवरी की देर शाम तक गिरफ़्तार कर लिया है। तीन आरोपियों को रिपोर्ट के तुरंत बाद गिरफ़्तार कर लिया गया था और अन्य फ़रार 6 आरोपियों की त्वरित गिरफ़्तारी के लिए 4 थाना प्रभारियों की निगरानी में 4 टीम गठित कर पतासाजी की जा रही थी। एसएसपी बालाजी राव सोमावार ने जानकारी देते हुए बताया की घटना को लेकर वे गम्भीर थे और स्वयं घटना स्थल क्षेत्र पर डटे रहें। लगातार दबाव बनाते हुए 36 घंटे के भीतर सभी 9 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया की 9 आरोपियों में से 6 आरोपी बाल अपचारी हैं। उन्हें बाल गृह भेजने की तैयारी की जा रही है और बालिग़ों को जेल भेजा जाएगा।
यह था मामला
स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने एक साथी के साथ घर वापस लौट रही 12वीं क़क्षा की 17 वर्षीय छात्रा के साथ जंगल में 9 आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था और पुरुष मित्र के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया था।
जनता में आक्रोश फाँसी की माँग
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना को लेकर ज़िले भर के लोगों में आक्रोश है. गुरुवार को बड़ी संख्या में जशपुरवासी आरोपियों को फाँसी की सजा देने की माँग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
टीम की सराहना
मामले के सभी आरोपियों की गिरफ़्तार में दिन रात एक कर जुटी पुलिस की टीम की एसएसपी बालाजी राव ने सराहना की है।