कलेक्टर ने विकासखण्ड कुनकुरी के पंचायत अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा किया

सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय लगाकर स्थानीय स्तर पर ही लोगो के समस्याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश, मनरेगा के अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत कर लक्ष्यानुसार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के  दिए निर्देश, विभिन्न योजनाओ के स्वीकृत एवं लंबित कार्यो को को जल्द से जल्द पूर्ण करने के दिये सख्त निर्देश

जशपुरनगर 07 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज  विकास खण्ड कुनकुरी के जनपद कार्यालय सभाकक्ष में पंचायत स्तरीय अधिकारियों, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, करारोपण अधिकारी, पंचायत सचिव, सरपंचों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर  अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री रधुनाथ राम, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन श्री राजेश जैन, तहसीलदार   श्री अविनाश चैहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने छ.ग. शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, गोधन न्याय योजना, अधोसंरचना विकास मद, जिला खनिज न्यास योजना, परियोजना मद, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन और मनरेगा के तहत् किए जा रहे डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, कुआॅ निर्माण, भूमि समतलीकरण, नरवा विकास सहित विभिन्न कार्यो की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को कार्यो में विशेष रुचि लेते हुए लंबित कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कावरे ने सभी पंचायत स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का  स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए प्रत्येक पंचायत में नियमित रूप से एक निश्चित दिन ग्राम सचिवालय लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी तहत होने वाले कार्य,  नल जल योजना, अविवादित नामांतरण सहित पंचायत स्तर पर  होने वाले कार्यो की जानकारी पंचायत भवन पर दीवार लेखन के माध्यम से प्रदर्शित करने की बात कही। उन्होंने सरपंच, सचिव, पटवारी, हैंडपंप मकैनिक, लाइनमैन, सहित अन्य कर्मचारियों को नियत दिन पर सचिवालय में उपस्थित रहने एवं होने वाले कार्यवाही का व्यवस्थित पंजी संधारण करने के हिदायत दी। कलेक्टर ने कुनकुरी के गौठानो में गोधन न्याय योजनांतर्गत् गोबर खरीदी करने एवं गोबर खरीदी, निर्मित जैविक खाद की जानकारी वेब पोर्टल पर आॅनलाईन एंट्री कार्य को गंभीरता से करने की हिदायत दी। उन्होंने गौठानो में मुर्गी-बकरी पालन, दोना-पत्तल निर्माण, चप्पल निर्माण, सब्जी उत्पादन सहित विभिन्न हितग्राहीमूलक कार्यो के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं गौठान को स्वावलंबी बनाने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने तृतीय चरण के स्वीकृत गौठानो में जल्द से जल्द वर्मी टाका, भू नाडेप टाका सहित अन्य निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं अप्रारम्भ गौठानो के लिए जगह चिन्हाकित करने की हिदायत दी।
श्री कावरे ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कुनकुरी में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। श्री जैन ने बताया कि कुनकुरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 30 सामुदायिक शौचालय, 2 हाईवे सामुदायिक शौचालय एवं 2 सेग्रिगेशन शेड का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। कलेक्टर ने संबंधित पंचायतों के तकनीकी सहायकों एवं सचिवों को आगामी 20 फरवरी तक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए जियो टैगिंग एवं एमआईएस पोर्टल पर उक्त जानकारी प्रविष्ट कराने के सख्त निर्देश दिए।
मनरेगा कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत करके ग्रामीण जाॅबकार्डधारियो को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। जिससे लक्ष्यानुसार अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो। जनपद सीईओ कुनकुरी ने बताया कि विकास खण्ड कुनकुरी में वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 60700 मानदिवस अर्जित किया गया है एवं प्रतिदिन नियोजित मजदूरों की संख्या 10530 है। कुनकुरी विकास खण्ड में मनरेगा के अंतर्गत् वर्तमान में तालाब गहरीकरण-20, कुआं निर्माण-94, नालासुधार के 03 कार्य, डबरी निर्माण के 319 कार्य, भूमि सुधार के 179 कार्य, ब्रशहुड निर्माण के 32 कार्य, बोल्डर चेक डेम के 11 कार्य,  एवं अन्य स्वीकृत 1628 प्रगतिरत् कार्यो के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने मनरेगा के कार्यो में मजदूरों की संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन लगभग 15000 लोगों को  रोजगार नियोजित कराने की हिदायत दी। प्रधानमंत्री आवास की जानकारी लेते हुए उन्होंने अपूर्ण भवनों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के सख्त हिदायत दी। उन्होंने डीएमएफ के कार्य, विधायक निधि, सांसद निधि, सरगुजा विकास प्राधिकरण, गा्रमीण आजीविका मिशन, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, वन अधिकार पत्र, सीसीरोड, स्कूल शिक्षा मद अंतर्गत् आहाता निर्माण, सहित अन्य मदों के लंबित कार्यो की जानकारी लेते हुए उन्हें गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्य को प्रारंभ कराने, प्रगतिशील कार्यो में तेजी लाने एवं लंबित कार्य गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button