
जिला भाजपा ने दी अपने नेता रोशन लाल को श्रंद्धाजली
रायगढ़/जिला भाजपा ने आज जिला कार्यालय में अपने नेता रोशन लाल अग्रवाल जी के दुखद निधन के बाद श्रंद्धाजली सभा आयोजित की। रोशन लाल जैसे जननेता का जाना भाजपा परिवार ही नही अपितु सारे समाज की क्षति है रायगढ़ के विकास की परिकल्पना, प्रदेश के विकास की परिकल्पना, सषक्त राष्ट्र का निर्माण जैसे महान उददेष्य को रोशन लाल ने जीवनभर जिया। कार्यकर्ताओ ने सुचिता पूर्ण राजनिति कैसे की जाती है ये रोशन लाल जी से ही सीखा। सभ्य एवं संगठित समाज के निर्माण के लिये ये शहर रोशन भैया को हमेश याद रखेगा। रोशन भैया के पूण्य स्मारण को याद करके वरिष्ठ भाजपा नेता सुगमचंद फरमानिया ने कहा कि मै तुमको श्रंद्धाजली दुंगा, ऐसा तो कभी सोचा न था, ये काम तो तेरा था दोस्त क्या ये कभी सोचा न था, खुदा से भी होता है अन्याय ऐसा तो कभी सोचा न था, सब रह जायेंगे हाथ मलते ऐसा तो कभी सोचा न था, मै कहूं और क्या न कहूं ये मेरा मन मष्तिक समझने को तैयार ही नही हो रहा कभी ऐसा भी अवसर आयेगा की मैं मेरे परममित्र का आवसान का भी दिन देखना पड़ेगा, मेरे लिये यह अवसर कितना अधिक दुखद व दर्दनाक है ये शब्दो में बंया नही कर पाउंगा, मैने रोशन जी को शुरु से ही संघर्ष करते देखा है उनकी ईमानदारी, कर्तव्य, निष्ठा, दृढ़ता उदरता किसी से नही छूपी थी। उनका इस तरह से चले जाना मानो अब सब खत्म हो गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला ने कहा कि मुझे भाजपा में लाने वाले रोशन भैया ही थे जिनके कुषल मार्गदर्षन में मैने राजनिति करनी सीखी परमपिता परमेश्वर से मेरी प्रार्थना है कि रोशन भैया के पूण्य आत्मा को सद्गति प्रदान करे। प्रदेश।कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणिग्राही जी ने भागवत गीता के श्लोक नैनं छिदन्ती शस्त्राणि, नैनं दहति पावकः, न चेनं क्लेदयन्तापो न शोषयति मारुतः को पढकर अपनी बात प्रारंभ की आत्मा न शस्त्रो से छेदी जा सकती है न ही अग्नि उसे जला सकती है न जल उसे निर्बल कर सकता है न ही पवन उसे सुखा सकता है आत्मा शरीर में रहते हुये भी अमर है शरीर की हत्या की जा सकती है आत्मा की नही। कालेज की पढ़ाई 1986 में पूरी करने के बाद राजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने की लालसा ने मुझे रोशन भैया के सानिध्य में लाया और उनके दिखाये मार्ग का अनुषरण आज तक मेरे द्वारा किया जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता विवेकरंजन सिन्हा ने कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा का जब भी उदाहरण देना होगा, एक ही नाम हम सबके जहन में होगा वो है रोषन लाल अग्रवाल जी वो ऐसे वटवृक्ष की तरह थे जिनकी वात्सलय रुपी छांव में हम सबने कुछ न कुछ सीखा। संघर्ष के प्रयाय रोशन भैया के बताये मार्ग का अनुषरण करना ही सही मायने में हमारी श्रंद्धाजली होगी। भाजपा नेता मुकेष जैन ने दो कविता के माध्यम से अपनी बात रखी ’’ मै ख्वाहिषो के अजाब लेकर चला गया हॅू, वो दिल वो खाना खराब लेकर चला गया हॅू, मै छोड़कर अपनी राह तकती उदास आंखे जो बच गये थे वो ख्वाब लेकर चला गया हॅू ’’ आज आग है कल हम पानी हो जायेंगे आखिर में सब लोग कहानी हो जायेंगे’’। जिस दिन जननेता रोशन लाल जी के दुखद निधन की बुरी खबर आई उसके दुसरे दिन ही मैने अपनी श्रंदाजली व्यक्त करी थी जिसे प्रिंट मिडिया ने स्थान दिया था आज पुनः उन बातो को दोहराने का समय नही है मेरी बातो का सार यही है चला गया रायगढ़ के सतत् संघर्ष का साथी ऊं शांति। पूर्व सभापति सुभाष पाण्डेय जी ने कहा की रोषन लाल जी जो करना चाहते थे वो सर्वश्रेष्ठ करना चाहते थे उनके हर सोच के पीछे जनहित एवं समाजहित छुपा रहता था उनका असमय यूं चला जाना हम सबके लिये अत्यंत ही दुखदायी छड़ है। हम सभी राजनैतिक कार्यकर्ताओ को उनके पूरे जीवन शैली का अनुषरण करना चाहिये ताकि हम योग्य एवं सभ्य बन सके। दिवंगत आत्मा को परमधाम प्राप्त हो आज ईष्वर से मेरी यही कामना है। पूर्व सभापति सुरेश गोयल अस्वस्थता के बावजूद भी पूरे समय श्रंद्धाजली सभा में उपस्थित रहे एवं मंच के माध्यम से अपने लाडले नेता रोशन लाल अग्रवाल जी की पूण्य स्मृतियों को याद करके उनकी शांति की कामना करी। भाजपा नेत्री शीला तिवारी ने भावुक होकर अपने विषम समय को याद करके जब वो खुद जीवन एवं मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही थी उन दिनो को याद करके कहा कि मेरे विपरित समय में रोषन भैया के किये गये उपकारो को चुका पाना मेरे इस जन्म में संभव नही है मै भला किन शब्दो में उन छड़ो को परिभाषित करु मन तो बहुत कुछ कहने का है परन्तु आज भावुकता जीत गई और गला भर आया। वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत सोमावार ने रोषन लाल को अपना राजनैतिक गुरु मानते हुये कहा कि उनके विषय में जिस नारे का प्रयोग हम पहले किया करते थे वो नारा था कोई समस्या कोई लड़ाई आगे रहता रोषन भाई। सही भी तो है विपक्ष के दिनो में हम सबके संरक्षण अगर कोई करता था तो वो थे रोषन लाल अग्रवाल। उनके चले जाने से न केवल उनके कौटुबिंक परिवार अपितु भाजपा परिवार, विद्या भारती परिवार, पत्रकारिता परिवार सभी दुखी है। उनकी आत्मा को शांति मिले मेरी प्रभु से कामना है। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि जननेता रोशन लाल अग्रवाल जी के सानिध्य में सन् 1993 से कार्य करने का सौभाग्य मिला खट्टे एवं मीठे संबंधो के बावजूद जीवन में उनका आषीर्वाद हमेशा मिला। भागवती जगदम्बा से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हॅू कि उनकी आत्मा को सद्गति मिले एवं भाजपा परिवार पर उनकी सुदृष्टि बनी रहे ऊ शांति। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के जिला अध्यक्ष मजूंल दीक्षित ने अपने श्रंदाजली उदबोधन में कहा कि रोषन लाल को परिभाषित करना सूर्य को दींया दिखाने जैसा है मेरी इतनी सामर्थय नही की मै उनके जीवनकाल को शब्दो में बदल संकू। मेरी आप सभी से प्रार्थना है कि जिले की पांचो विधानसभा को जीतकर हम सभी रोषन भैया को सच्ची श्रंदाजली अर्पित करें। आज के कार्यक्रम में जिला भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ता सभा स्थल में उपस्थित रही। सैकड़ो की संख्या में युवा भाजपा कार्यकर्ता अपने लाडले नेता को अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करने भावुक हृदय से उपस्थित रहे।
