
सुनील बने भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
भारतीय जनता पार्टी बलौदाबाजार से सुनील यदु को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। यदु को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दिए है। बधाई देने में विजय यादव जिला महामंत्री, प्रशांत यादव भाजयुमो मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पटेल, राम लाल कुर्रे कोषाध्यक्ष, अनुपम बाजपेयी मंडल संयोजक आई टी सेल, विकास अग्रवाल, रामानंद डोंडिया, मोती पैकरा, रमन साहू, बंशी चेलक, किशन खांडे, दिनेश कश्यप, हरीश विश्वकर्मा, वीरेंद्र यादव, ओमप्रकाश पैकरा, मुकेश यादव, लालू यादव, प्रमोद यादव, केशव सेन, केशव साहू, नीरज यादव, धनेश टण्डन, गप्पू साहू, एस कुमार धीवर, छोले लाल घृतलहरे, सुखी यादव, भुनेश्वर वर्मा, अश्वनी यादव, संजय केवट, संतोष लसेर, रामप्रसाद निषाद,मानाराम पटेल, अर्जुन निषाद, जगदीश निषाद, रवि यादव, योगेश पैकरा, बुधेशमनोज, सूरज साहू, उमेश साहू, दीपक देवांगन, कमलेश पैकरा, बाबू लाल निषाद, कमेश पटेल भरत निषाद, विजय पैकरा, नंदा पटेल, रमेश रजक, गोपी निषाद, इतवारी निषाद ने बधाई व शुभकामनाएं दिए है।