
दिगर प्रांतो से आ रही साढ़े पांच लाख के कबाड सहित आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
ट्रक में लोड था 17 टन कबाड़
रायगढ़. । जिले में अवैध कबाड के खेल पर लगाम नही लग पा रहा है . इसकी कडी में आज पूंजी पथरा पुलिस ने साढ़े पांच लाख के कबाड से लगे ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले में आरोपी को हिरास्त में लिया है. इस मामले में सूत्रों की माने तो उक्त कबाड दिगर प्रांत झांरखंड से आया था जिसे पुलिस ने धर दबोचा और कबाड के कागजात की मांग की परंतु आरोपी के पास न तो कागजात थे और न ही कोई अनुमति किसी फैक्टी में कबाड खपाने की मंसा से आया था और पुलिस की पकड में आ गया. पुलिस ने बताया कि पूंजीपथरा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत वाहन चालकों के लिये नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था . इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की घरघोड़ा से पूंजीपथरा की ओर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम.ई. 9603 में चोरी की मशीनरी पार्ट्स, ऐंगल, पाईप, चादर, टीना का कबाड़ अवैध रूप से बिक्री के लिये ले जाया जा रहा है .
टीम ने पूंजीपथरा चौक में नाकेबंदी कर दी और घरघोड़ा से आ रही वाहनों की जांच शुरू कर दी. ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम.ई. – 9603 को रोका कर उसके चालक प्रवीण कुमार पिता जय मसीह 26 साल का गरबुडाढ़ थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखंड़) से पूछताछ किया गया और ट्रक में लोड कबाड़ का कागजात की मांग की गई परंतु वाहन चालक के पास कोई कागजात नहीं था. इससे पूंजीपथरा पुलिस तत्काल ट्रक में लोड स्क्रैप को चोरी का होने के संदेह पर ट्रक चालक को हिरास्त में लेकर कांटाघर में कबाड का वजन कराया गया और ट्रक में लोड 17.0410 टन कबाड जिसकी कीमत तकरीबन 5 लाख 64 हजार 955 को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ धारा 41(1+4) 379 के तहत आरोपी ट्रक चालक प्रवीण कुमार के खिलाफ धारा 41(1+4) /379 के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.