
कलेक्टर की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
टीकाकरण के मिले लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूर्ण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश…. पुलिस, नगरीय निकाय, राजस्व सहित पंचायत के अधिकारी कर्मचारी को अनिवार्य रूप से टीका लगाने की दी हिदायत
जशपुरनगर 19 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कोविड-19 टीकाकरण की संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होने जिले के सभी विकासखंडो में टीकाकरण के मिले लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एडिशनल एसपी सुश्री उन्नैजा खातून अंसारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. कूजूर, सीएमएचओ श्री पी. सुथार, सिविल सर्जन डाॅ. एफ. खाखा, डीपीएम श्री गनपत नायक, आईसीडीएस, समाज कल्याण सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा प्रथम चरण के टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की विकासखंडवार समीक्षा की गई। सीएमएचओ जशपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में पंजीकृत फ्रंटलाईन हेल्थ केयर वर्कर्स में से 76 प्रतिशत कुल 9917 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है साथ ही सेकंड डोज के 4 प्रतिशत कुल 480 लोगों को अब तक टीका लगाया गया है। उन्होंने प्रथमचरण टीकाकरण की विकाख्ंाडवार जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बगीचा विकासखंड में अब तक 1486, दुलदुला में 799, फरसाबहार में 1246, जशपुर में 575, कांसाबेल में 946, कुनकुरी में 1589, लोदाम में 741, मनोरा में 830 एवं पत्थलगांव में 1705 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है। कलेक्टर श्री कावरे ने टीकाकरण में विकासखंड मनोरा, फरसाबहार, बगीचा एवं जशपुर के लोदाम का उपलब्धि प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहने के कारण संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी को आगामी सप्ताह में टीकाकरण की शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने टीकाकरण के लिए बचे हितग्राहियो को मेसेज अथवा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए शेष हितग्राहियों में कोमार्विड, गर्भवती या शिशुवती माताओं की पृथक सूची संधारित करे जिससं उन्हें अगले चरण में टीका लगाया जा सके। कलेक्टर ने फस्र्ट डोज के टीका लगने वाले हितग्राहियों को 28 दिन बाद सेकंड डोज के टीकाकरण के लिए सूचित कर उन्हें समय पर टीका लगाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी। इस हेतु ऐसे हितग्राहियों की सूची संधारित करने एवं उन्हें सूचित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर द्वारा लाईन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की टीकाकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने पुलिस, नगरीय निकाय, राजस्व सहित पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों को भी शत् प्र्रतिशत टीका लगाने की हिदायत दी। इस हेतु उन्होंने विभागावार टीका के लिए बचे लोगों का सूची तैयार कर सभी विभाग प्रमुखों को उपलब्ध कराने की बात कही। जिससे सभी अधिकारी अपने अधिनस्थ अमलों को समय पर टीका लगावा सके। सीएमएचओ ने बताया कि टीकाकरण के लिए बचे पंजीकृत हितग्राहियों में से 411 हितग्राही कोमार्विड, गर्भवती अथवा शिशुवती माता है। जिनकी सूची तैयार कर ली गई है एवं शेष बचे हितग्राहियों को यथाशीघ्र टीका लगाने का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा।