बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु यशस्वी जशपुर का मिशन 40 डेज प्रारंभ…. कलेक्टर ने मिशन 40 डेज के संबंध में खंड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचायों की ली वर्चुअल बैठक

शासकीय एवं निजी स्कूलों के प्राचार्य को अपने विद्यालय में मिशन 40 डेज का क्रियान्वयन करने के लिए कलेक्टर ने दिया निर्देश

जशपुरनगर 19 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टोरेट के श्वान कक्ष में बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु यशस्वी जशपुर के अंतर्गत मिशन 40 डेज प्रारंभ करने हेतु जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. कुजूर, नोडल अधिकारी यशस्वी जशपुर श्री बिनोद गुप्ता, बीईओ एम.जेड.यू. सिद्दिकी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कल्पना टोप्पो, सदस्य यशस्वी जशपुर श्री संजीव शर्मा, सहित जिले के समस्त बीईओ, एबीईओ और प्राचार्य उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री कावरे ने स्वान कक्ष के माध्यम से सभी हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से जशपुर जिले ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में बेहतर परिणाम दिया है। इस साल भी जिले को बेहतर परिणाम देना है। इस हेतु उन्होंने जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों के प्राचार्य को अपने विद्यालय में मिशन 40 डेज का अक्षरशः क्रियान्वयन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों की कक्षाओ के संचालन के लिए स्कूलों का पुनः संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंनें सभी प्राचार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में कोविड-19 गाईडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए, शिक्षक सहित सभी बच्चें मास्क उपयोग एवं सोशल डिस्टंेस का पालन करे। उन्होंने कहा कि विद्यालय के मुख्य द्वार पर ही प्रतिदिन बच्चों को थर्मल स्केनिंग एवं सेनेटाईज किए जाए। किसी भी विद्यार्थी में कोविड के लक्षण दिखने पर उसका तत्काल कोविड जांच कराए।
कलेक्टर ने कहा कि यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए कार्य किए जा रहे हैं और इसी के तहत मिशन 40 डेज संचालित किया जा रहा है। यह योजना जिले के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम के लिए सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी बोर्ड परीक्षार्थी सफलता के लिए दिन-रात एक कर तैयारी करें और शिक्षक अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनकी शंकाओं और सवालों का समाधान करें। उन्होंने सभी प्राचार्यो को अपने स्कलों के शिक्षकों की नियमित उपस्थित सुनिश्चित करने की हिदायत दी साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति भी 100 प्रतिशत हो। उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिले के शिक्षक लगातार विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए समर्पित भाव से कार्यरत हैं उन्हें अब और भी ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे उनके बच्चे बोर्ड परीक्षा में अपना बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित करें।
श्री कावरे ने बताया कि मिशन 40 डेज में 40 दिनों तक स्कूल की गतिविधियों की मानिटरिंग जिला एवं विकासखंड स्तर में लगातार होगी। इस साल जो स्कूल बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देगा उसे सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह जिस विषय पर शिक्षक का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहेगा उसे भी जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी  एन. कुजूर ने कहा कि यशस्वी जशपुर द्वारा जारी मिशन 40 डेज के तहत दिए गए निर्देश का सभी प्राचार्य अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों का निरिक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा मिशन 40 डेज का क्रियान्वन सभी प्राइवेट स्कूलों मे भी कराने के निर्देश दिये गए हैं।  श्री कुजूर ने बताया कि प्री बोर्ड एक और दो की समय सारिणी भी आज जारी की जा रही है। अतएव उसके अनुसार सभी प्राचार्य शत प्रतिशत बच्चों की उपास्थिति सुनिश्चित करेंगे। यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी श्री गुप्ता ने बैठक मे मिशन 40 डेज की तिथिवार होने वाली गतिविधियों की सभी अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी एवं बच्चों को बार – बार लिख कर अभ्यास कराने की बात कही। उन्होने बच्चों को मुख्य रूप से एक, दो, तीन और चार अंको के प्रश्नो के उत्तर समय सारिणी अनुसार अभ्यास कराने पर विशेष जोर दिया। साथ ही जिले स्तर से सभी मुख्य विषयों का प्रश्न बैंक का पीडीएफ उपलब्ध कराया जा रहा है जिसको अनिवार्य रूप से बच्चों को उपलब्ध कराया जाए। कोविड-19 के कारण बच्चों की पढ़ाई में जो अवरोध आया है उसको ध्यान में रखते हुए बच्चों की निर्धारित समयावधि में पढ़ाई पूरी कराया जाए एवं उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button