दो सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे, 890 रु नगद व सट्टा पट्टी जप्त

सक्ती। सटोरिए के खिलाफ सक्ती पुलिस लगातार सक्रिय दिखाई दे रही है। प्रदेश के पुलिस के मुखिया और संभाग के प्रदेश के मुखिया के दबाव के बाद से ही प्रदेश में पुलिसिया कार्रवाई काफी तेजी से बढ़ी है।
लगातार प्रदेश के सभी जिलों और थानों में अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई हो रही है।
इसी क्रम में नगर कोतवाल भी काफी सक्रिय नजर आ रहे है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सक्ती क्षेत्रान्तर्गत 23 फरवरी बुधवार की शाम को दो सटोरिए कन्हैया उर्फ लाला बरेठ पिता भागवत बरेठ 35 वर्ष सा.बैगापारा सक्ती से 540 रुपये नगद एवं चतुर लहरे पिता गणेश राम लहरे 25 वर्ष सा.डोंगिया थाना सक्ति से 350 रुपये नगद के साथ दोनों व्यक्ति से सट्टा पट्टी जप्ती की गई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कारवाही करते हुए पृथक से 151 जाफौ. की कार्रवाई की गई है।