बैक कैशियर को गोली मार कर फरार हुए दो बाइक पर सवार लोग
रायगढ़ । पुलिस के अनुसार धरमजगढ़ थाना में विनोद लकड़ा नामक बैंक कैशियर से उसके कंधे में कुछ बाइक सवारों ने तमंचे से फायर कर उसका कागजात से भरा हैंड बैग लूट कर भागने की सूचना मिल रही है दो बाइक पर सवार चार लोगों ने खम्हारडीह रोड पर की घटना और कापू की तरफ भागे है पीड़ित अभी खतरे से बाहर है और सीएचसी में भर्ती है। पुलिस मौके पर और आरोपियों की तलाश हेतु चारों तरफ नाकेबंदी जारी किया गया है।