
कलेक्टर ने फरसाबहार एवं पत्थलगांव में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निर्माण के लिए अधिकारियों की ली बैठक
ईई आरईएस को आर्किटेक्ट प्लान एवं प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 01 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जिले के फरसाबहार एवं पत्थलगांव में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निर्माण के लिए अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस.मंडावी, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री टी. एक्का, जिला षिक्षा अधिकारी श्री एन. कुजूर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने ईई आरईएस श्री एक्का को फरसाबहार एवं पत्थलगांव में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करने के लिए चिन्हांकित षासकीय भवनों की मरम्मत, दरवाजे खिड़कियों की रिपेयरिंग, प्रयोगषाला सहित अन्य निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए आर्किटेक्ट प्लान एवं प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।