रायगढ़ पुलिस की इंद्रधनुष पुरस्कार में हैट्रिक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने हर्ष जताया

रायगढ़। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी संयोजक शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन का प्रतिष्ठित पुरस्कार “इंद्रधनुष पुरस्कार” पुनः प्राप्त किया. पिछले 1 वर्ष के अंतराल में महानिदेशक डीएम अवस्थी के हाथों तीसरी बार रायगढ़ पुलिस ने इंद्रधनुष पुरस्कार प्राप्त किया. प्रतिष्ठित इंद्रधनुष पुरस्कार की हैट्रिक बनाकर रायगढ़ जिले को गौरवान्वित करने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ ने पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार को पुष्प भेंट कर इस गर्वीली सफलता के लिए बधाई देते हुए हर्ष जताया। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ डीएम अवस्थी साहब द्वारा थाना धर्मजयगढ़ पुलिस चौकी रैरूमा क्षेत्र में 12 वर्षीय बालक का फिरौती के लिए अपहरण के मामले में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने तथा थाना खरसिया अंतर्गत 6 वर्षीय बालक शिवांश के अपहरण कांड की गुत्थी मात्र 8 घंटे मैं सुलझा कर शिवांश को झारखंड से वापस लाया गया। इस त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा प्रदेश की आम जनता से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक किया गया. दो अपहरण कांड मैं त्वरित कार्यवाही हेतु बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी, रायगढ़ एसपी संतोष सिंह तथा दोनों रेस्क्यू ऑपरेशन में संलग्न रहे एडिशनल एस पी रायगढ़ अभिषेक वर्मा ,प्रशिक्षु आईपीएस पुष्कर शर्मा, एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल, एसडीओपी धर्मजयगढ़ सुशील नायक, थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एसआर साहू, थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले, चौकी प्रभारी रे रुमा उपनिरीक्षक जेम्स कुजूर चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम, साइबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक राजेश पटेल प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह साइबर सेल, प्रधान आरक्षक दादू सिंह सिदार, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी प्रधान आरक्षक ज्ञान प्रकाश टोप्पो, बृजेश लकड़ा, चौकी रे रूमा आरक्षक डहरु राम उरांव, प्रदीप तिवारी ,सोहन यादव, मुकेश यादव को पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी पुरस्कृत अधिकारियों कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी संयोजक शेख कलीमुल्लाह, संयोजक डॉक्टर दिनेश पटेल ,सचिव अनिल यादव, कोषाध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी एवं फेडरेशन से संबद्ध सभी कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि पुरस्कृत पुलिस अधिकारी कर्मचारी भविष्य में भी अपने शासकीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करके पुलिस प्रशासन का नाम छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऊंचा करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button