छत्तीसगढ़
गिंदोला एवं आश्रित ग्राम धौराभाठा में किया गया सार्वजनिक शौचालय का भूमिपूजन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत गिंदोला एवं आश्रित ग्राम धौराभाठा में केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत स्वीकृत 3,50,000 के लागत से बनने वाले दो सार्वजनिक शौचालय का भूमिपूजन किया गया। उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में सभापति जिला पंचायत बलौदा बाजार व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ जिला बलौदा बाजार डॉ कुशल वर्मा के द्वारा सम्पन्न किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश वर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण चेलक क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रेमप्रकाश डहरिया, ग्राम पंचायत गिंदोला के सरपंच घनाराम पटेल, उपसरपंच प्रतिनिधि केदारनाथ डहरिया, रोशन डहरिया, ईश्वर पटेल, राकेश पटेल, उत्तम कुमार पटेल, जयनारायण पटेल, तिलेश शर्मा, श्रीमती शकुंतला पटेल, राजेन्द्र निराला, भवरसिंग कुर्रे, पंच श्रीमती खेदिया पटेल , श्रीमती यशोदा पैकरा, पंच प्रतिनिधि भागीरथी पैकरा, चंदू राम पटेल, उत्तरा पटेल, दिलहरण पटेल, कल्याण सिंह नवरंगे, डॉ भोला निराला, अश्विनी सेन, जिला अध्यक्ष भीम रेजिमेंट, किशोर नवरंगे मुन्ना पटेल कोटवार धौराभाठा नीरदास मानिकपुरी भगवती पटेल, मंगलु पटेल एवं ग्राम वासी शामिल हुए।