केरोसिन ऑयल के दर में वृद्धि होने पर जिले के समस्त विकासखंड हेतु नई दर जारी

जशपुरनगर 19 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने केरोसिन आँयल कम्पनी द्वारा केरोसिन के दर में वृद्धि होने पर केरोसिन उपयोग पर निबंध और अधिकतम कीमत नियतन आदेश में प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के समस्त विकास खंडों के लिए डीलवार केरोसिन तेल का थोक एवं फुटकर नई दर निर्धारित किया है।
 खाद्य अधिकारी श्री जी.एस.कंवर ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली  के तहत् शासकीय उचित मूल्य दुकानों में बिक्री किए जाने वाले केरोसिन का नया दर डीलरवार मुख्यालय से दूरी अनुसार विकास खंडों के लिए जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत  विश्वनाथ गोयनका आईओसीएल डीलर खरसिया को फुटकर बिक्री के लिए  पत्थलगांव विकासखंड के लिए 37.75 से अधिकतम 39.45 प्रति लीटर दर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कांसाबेल के लिए 37.99 से 39.69, फरसाबहार के लिए 38.09 से 39.80, कुनकुरी के लिए 38.16 से 39.86, बगीचा विकासखंड के लिए 38.30 से 40, दुलदुला विकासखंड के लिए 38.33 से 40.03,  जषपुर के लिए 38.45 से 40.15, मनोरा के लिए 38.59 से 40.29 रुपए प्रति लीटर दर निर्धारित किया गया है।  
साथ ही मेसर्स बेलीप्रसाद गजानंद बीपीसीएल डीलर खरसिया, मेसर्स रामनाथ हरचंदराव एचपीसीएच डीलर खरसिया, को फुटकर विक्रय के लिए पत्थलगांव विकासखंड के लिए 38.61 से अधिकतम 40.31 प्रति लीटर दर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कांसाबेल के लिए 38.85 से 40.55, फरसाबहार के लिए 38.95 से 40.85, कुनकुरी के लिए 39.02 से 40.72, बगीचा विकासखंड के लिए 39.16 से 40.86, दुलदुला विकासखंड के लिए 39.18 से 40.58,  जषपुर के लिए 39.31 से 40.01, मनोरा के लिए 39.44 से 41.14 रुपए प्रति लीटर दर निर्धारित  किया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button