
प्रेमी के साथ मिलकर महिला की थी पूर्व प्रेमी की गला दबाकर हत्या, दोनों गिरफ्तार
मर्ग जांच पर से कापू थाने में हत्या का अपराध दर्ज, आरोपी भेजे गये रिमांड पर
दिनांक 02.03.21 के सुबह ग्राम कोटवार नैहरदास निवासी ग्राम घोंचल थाना- कापू द्वारा ग्राम भोजपुर में रहने वाली यशोदा सारथी के मकान परछी में देवा ऊर्फ लखन सिदार S/O रामसिंह सिदार उम्र 35 वर्ष ग्राम महुआपानी थाना खरसिया हा.मु.ग्राम भोजपुर थाना कापू का शव जले अवस्था में पड़े होने की सूचना दिया गया, सूचना पर मर्ग इंटीमेशन क्रमांक 11/2021 धारा 174 जा.फौ. दर्ज कर जांच में लिया गया जांच दौरान गवाहों ने बताया कि दशोदा ऊर्फ यशोदा सारथी का पति गोवर्धन उसे छोड़ दिया है, यशोदा गांव घर में अकेली रहती थी जिसके घर उसका देवा उर्फ लखन पिछले दिनों आया हुआ था गवाहों द्वारा यशोदा सारथी को देवा उर्फ लखन की हत्या कर मिट्टी तेल डालकर माचिस से जलाने का संदेह व्यक्त किये शव के PM रिपोर्ट पर देवा उर्फ लखन सिदार की मृत्यु गला घोंटकर हत्या करना एवं हत्या के उपरांत मिट्टी तेल डालकर जला देना लेख किये जाने से जांच उपरांत आरोपिया दशोदा ऊर्फ यशोदा सारथी पति गोवर्धन सारथी उम्र 35 वर्ष साकिन भोजपुर थाना कापू के विरूद्ध अप.क्र. 37/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपिया को गिरफ्तार पूछताछ करने पर अपने एक और प्रेमी आरोपी दुष्यंत यादव पिता दयानिधि यादव उम्र 25 साल निवासी खम्हार थाना धरमजयगढ़ के साथ मिलकर देवा उर्फ लखन सिदार की हत्या कर शव को जला देना बताई है आरोपी दुष्यंत यादव को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है ।