
Aamrapali Dubey ने ‘गेंदा फूल’ पर ऐसे लगाया ठुमका, अदाओं से मची सनसनी, लोग बोले- ‘कतई जहर’
भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली आम्रपाली इन दिनों अपने ठुमके से लोगों की नींदें उड़ा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल (Aamrapali Dubey Viral Video) हो रहा है जिसमें आम्रपाली सज संवर कर ‘गेंदा फूल’ गाने पर कमर लचकाती हुई नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में आम्रपाली ने जो एक्सप्रेशन दिए हैं वो भी देखने लायक है.
दरअसल टीवी और फिल्म जगत में अपनी एक खास पहचान बनाने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में आम्रपाली की अदाएं, नज़ाकत और ठुमके ने सबको हैरान कर दिया है. लोग इस डांस वीडियो (Aamrapali Dubey Dance Video) पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें कि आम्रपाली अक्सर ऐसी वीडियोज शेयर करती रहती हैं और इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं. आम्रपाली के हुस्न के जलवे से बच पाना मुश्किल है. बताते चलें कि आम्रपाली ने अभिनेता दिनेश लाल यादव के साथ अपनी पहली भोजपुरी फिल्म निरुहुआ हिंदुस्तान में काम किया था. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी जब भी ऑनस्क्रीन पे आती है तो धमाल मचाती है.