सगाई से वापस लौट रहे युवक की सडक़ दुर्घटना में हुई मौत मामला कोतरारोड थाना क्षेत्र का
रायगढ़। जिले में सड़क दुर्घटना की कमी होने का नाम ही नही ले रही है आज फिर एक बार सड़क दुर्घटना में किसी का बेटा या यु कहे कि किसी के बेटे से पिता का साया चल बसा मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरमुड़ा निवासी रमेश निषाद पिता भागीरथी निषाद (३५) मंगलवार को बाइक से सगाई कार्यक्रम में शािमल होने ओडिशा गया था, इस दौरान बुधवार को शाम को वहां से आ रहा था कि इस दौरान पड़ीगांव के पास सडक़ किनारे घायल अवस्था पड़ा मिला। इस दौरान आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों व डायल ११२ को दिया, जिस पर उसे पुसौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस दौरान परिजन जब पुसौर अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे अस्पताल पहुंचा तो डाक्टरों ने जांच किया तो प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।