
कलेक्टर ने अपने सूझ-बूझ और अपने अमला के साथ मिलकर खुद ही आग बुझाए, वनो को अनावशक आग नहीं लगाने की अपील की
जशपुरनगर 02 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कुनकुरी विकास खंड के रैमते के सड़क के किनारे जंगल में आग लग गई थी। कलेक्टर श्री महादेव कावरे और जिला पंचायत सीईओ श्री के. एस. मंडावी अपने दल ड्राइवर, गनमैन के साथ खुद ही आग बुझाने में लग गए । और कलेक्टर ने अपने सूझबूझ और सार्थक प्रयास से आग को बुझाने में काबू पा लिए । जिससे आग को ज्यादा फैलने से काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि वनों को अनावश्यक आग नहीं लगाएं इससे जीव जन्तु, वनों को नुकसान पहुंचता है। वनों को आग लगने पर तुरंत ही वन विभाग को संपर्क करने के लिए कहा गया है।