
पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन पर मानवता को ज़िंदा रखते पुलिस के अधिकारी व जवान
रायगढ़। जैसे जैसे लॉक डाउन बढ़ रहा है रोज कमाने खाने वाले मजदूर व सड़क पर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है ऐसे में पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन के साथ ही साथ कढ़ाई भी और मानवता भी के दिशा निर्देश पर कोतवाली प्रभारी मनीष नागर के देख रेख में कोतवाली एसआई राजेंद्र पटेल के द्रारा खाना पैकेट का वितरण किया जरूरत मद लोगो ने चिलचिलाती धूप में एसआई राजेंद्र पटेल व उनके सहयोगी जब खाना लेकर पहुँचे तो जरूरत मद लोग एक उमीद भरे नजर से देख रहे थे कोतवाली प्रभारी के आदेश पर एसआई राजेंद्र पटेल के द्रारा रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रहे यात्रीयो व जिला अस्पताल व रूपेद पटेल अस्पताल में आए मरीज के परिजनों को पुल के नीचे, सरसती शिशु मंदिर स्कुल के पास, के अलावा अन्य कई स्थानों पर भोजन का पैकेट का वितरण किया गया