BIG BREAKING : रायपुर सहित प्रदेश के हॉटस्पॉट जिलों में बढ़ेगा लॉकडाउन! जिला कलेक्टर एक-दो दिन में करेंगे आदेश जारी, सख्ती से कराया जाएगा पालन

आशीष तिवारी आपकी आवाज रायपुर

रायपुर। कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के बीच प्रदेश में तीसरे दौर का लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं प्रदेश के अधिक्तर जिलों में लॉकडाउन बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले एक दो दिनों में कभी भी राज्य सरकार जिला कलेक्टरों के माध्यम से आदेश जारी कर सकती है। प्रदेश के सभी हॉट स्पॉट जिलों में लॉकडाउन को बढ़ाने की चर्चा चल रही है। जिसमें रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, बेमेतरा सहित अन्य जिले शामिल हैं। साथ ही जिलों में रियायत यथावत बनी रहेगी। अभी किसी प्रकार की ढिलाई की उम्मीद नहीं दिख रही है। लंबे समय से बंद रहने के चलते शहरों में कालाबाजारी व मूल्यवृद्धि पैर पसार रही है। आपदा को कुछ लोगों के द्वारा अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। वर्तमान में सब्जी, फल व कुछ सामग्रियों को ठेले के माध्यम से डोर-टू-डोर सप्लाई किया जा रहा है। आने वाले दिनों यह सेवा यथावत बनी रहेगी। वहीं पेट्रोल आवश्यक सेवाओं व पास धारियों हो बस उपलब्ध हो पाएगा।

चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश में संक्रमण के मामले पहले से कुछ कम हुए हैं। लेकिन ज्यादा अंतर नहीं आया है। अभी बाजारों को खोलने का सही समय नहीं है। प्रतिदिन संक्रमण के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी रायपुर व दुर्ग जो हॉटस्पॉट बन चुके थे। उनमें संक्रमण के मामलों में कुछ गिरावट आयी है। लेकिन इन मामूली गिरावटों के आधार पर बाजारों को खोलना अभी सहीं नहीं रहेगा। पिछले 15 दिनों में प्रदेश की जनता ने जो सहा है उसको देखते हुए अभी सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में रहने की जरुरत है। हालांकि लॉकडाउन से बहुतों की रोजगार खत्म हो गई है। बावजूद इसके लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए। जान है तो जहान है।

दुर्ग- 1310
राजनांदगांव- 765
बालोद- 361
बेमेतरा- 478
कवर्धा- 554
धमतरी- 361
बलौदाबाजार- 813
महासमुंद- 557
गरियाबंद- 285
बिलासपुर- 1081
रायगढ़- 879
कोरबा- 1236
जांजगीर- 1077
मुंगेली- 553
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 271
सरगुजा- 530
कोरिया- 511
सूरजपुर- 397
बलरामपुर- 347
जशपुर- 452
बस्तर- 202
कोंडागांव- 189
दंतेवाड़ा- 58
सुकमा- 44
कांकेर- 479
नारायणपुर- 42
बीजापुर- 41
अन्य राज्य- 03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button