किसी भी कार्य की सफलता में नीचे अमला की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है – कमला….. सुखबासुपारा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला टिकाकरण के लिए घर घर जाकर लोगों को कर रही जागरूक

संभावित लक्षण दिखाई देने पर कोरोना जांच करवाने और चिकित्सकों की सलाह से दवाईयां भी उपलब्ध कराती है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहीं

जशपुरनगर 09 मई 2021/दूरस्थ अंचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को कोराना संक्रमण से बचने के उपाय और टिकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सभी आठ विकास खंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा गृह भेंट निरंतर जारी है। सही मायने में देखा जा तो हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में सहायता करती है चाहे प्लस पोलियो टिकाकरण हो , नन्हे बच्चों का कृमि नाशक दवाई का वितरण हो गर्भवती महिलाओं का टिकाकरण , किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोलियां का वितरण  और बच्चों का टिकाकरण या कोरोना संक्रमण की सुरक्षा के प्रति जागरूक अभियान हो सभी में उनका दायित्व बखूबी रहता है और सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करती आ रही है।इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।क्यों कि कोई भी योजना को  धरातल तक लाने के लिए नीचे अमला की शत-प्रतिशत सहभागिता रहती है। तभी हम उस कार्य में सफल हो पाते हैं। चाहे वो कोटवार हो ,मितानीन हो , रोजगार सहायक हो अन्य कर्मचारियों की सहभागिता बेहद जरूरी है। और हमें इनको प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वे और उत्साह और उमंग से काम कर सके । ऐसे ही हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्थलगांव विकास खंड की ग्राम सुखबासुपारा  लुड़ेगकी कार्यकर्ता कमला है । जिन्होंने ने कोरोना संक्रमण के दौरान अपने क्षेत्र के लोगों के घर घर जाकर गृह भेंट करके कोविड 19 की सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है। और सर्वे के दौरान संभावित लक्षण वाले मरीजों को कोराना जांच और डाक्टर की सलाह से कोरोना दवाई भी वितरण किया जा रहा है। ताकि समय रहते लोगों का ईलाज किया जा सके । कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन और महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा के दिशा-निर्देश में लोगो को टिकाकरण करवाने और केन्द्र तक लाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला ने बताया कि लक्षण दिखाई देने पर कोविड 19 टेस्ट भी करवाया जा रहा है। साथ जिनका पाजिटिव निकलता है उन्हें कोविड केयर सेंटर और जिनका निगेटिव निकलता है । उन्हें दवाई के साथ सुरक्षा के उपाय के बारे में जानकारी दी जा रही है। कमला ने बताया कि अब तक 30 घरों का सर्वे कर चुकी हैं। बच्चों में लक्षण दिखाई देने पर तत्काल उपचार करवाने के लिए सहायता की जा रही है। साथ ही दिवाल लेखन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button