
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार में कार्यरत पंचायत सचिव जयशंकर वर्मा के आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग राशि दिया गया। पंचायत सचिव संघ के जिला प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत बलौदाबाजार में विगत 25 वर्षों से कार्यरत पंचायत सचिव जयशंकर वर्मा का आकस्मिक निधन हो गया। जिसे जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार द्वारा 25 हजार अनुग्रह राशि एवं पंचायत सचिव संघ बलौदाबाजार द्वारा 10 हजार का सहयोग राशि उनके गृह ग्राम में जाकर प्रतिनिधिमंडल जिला प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रहलाद श्रीवास, संगठन सचिव परमानंद द्वारा परिजनों को दिया गया एवं परिवार के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया गया साथ ही हर संभव मदद करने का संकल्प लिया गया। वही जनपद सीईओ अनिल कुमार झा ने बताया कि प्रशासन के गाइड लाइन के अनुसार उनके अजीत सदस्यों को उनके वांछित योग्यता के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति की तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की जावेगी।