रायपुर। महामारी के काल में कोरोना मरीज़ों और उनके परिजनों को लूटने में लगे हुए है। इलाज के लिए सरकारी दर निर्धारित होने के बावजूद अस्पताल वाले मनमाना फीस वसूल रहे है। दवाइयों के नाम पर भी लाखों के बिल थमाए जा रहे है। फीस नहीं दे सकने की स्थिति में इलाज में कोताही एवं मरीज़ की मौत होने की स्थिति में शव रोकने जैसा अमानवीय कृत्य भी किया जा रहा है। जनता से रिश्ता ने अस्पतालों और भटकते मरीज़ों के परिजनों से हालात जानने की कोशिश की। तो एक और चौंकाने वाली बात सामने आई कोविड मरीज़ों के लिए अनुमति प्राप्त निजी अस्पताल मरीज़ों को अपने यहां भर्ती कराने और अस्पताल तक लाने के लिए बाकायदा दलाल नियुक्त कर रखे है। एवं मरीज़ के परिजनों को सस्ता इलाज और बेड की गारंटी देकर अस्पताल में भर्ती कराने का झांसा दे रहे है।
निजी अस्पतालों के दलाल सक्रिय रायपुर के कई निजी अस्पतालों में तो दलाल सक्रिय हो चुके है और कई बड़े अस्पतालों में तो दलाल ही तय करते हैं कि मरीज की जांच कहां होगी, उसे कौन सी दवा दी जाएगी। उसे कहां और कितने दिन एडमिट करना है। इन सबके बदले मोटी रकम वसूलते हैं जिसके कई हिस्से होते हैं। ये एक पूरा खेल चल रहा है जिसकी पहली कड़ी ही निजी अस्तपाल और वहा के दलाल है। कई निजी अस्पताल में दलाल सक्रिय हो गए हैं। भोले-भाले मरीजों को बहला फुसलाकर निजी क्लीनिकों में पहुंचाना इनकी आदत में शुमार है। इन दलालों द्वारा गरीब मरीजों का आर्थिक शोषण भी किया जाता है। ऐसे मरीज़ जिनकों ऑक्सीजन की जरुरत होती है और उन्हें सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड नहीं मिलने की वजह से निजी अस्पताल का मुँह ताकना पड़ता है। कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए जहा अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है वही दूसरी तरफ कुछ बेड के दलाल अपने आपको जिले के पीआरओ बताकर मरीज़ों को अपने कमीशन बंधे अस्पतालों में ले जाते है। मरीज़ के परिजनों को ये बेड दलाल अपने झांसे में लेते है। और अपने निजी अस्पताल में ले जाकर उनका इलाज करवाते है। रायपुर में ऐसे हज़ारो दलाल घूम रहे है जिनका पर्दाफाश करना बहुत जरुरी है वरना ये दलाल शहरभर में मरीज़ के परिजनों से लूट करते रहेंगे।
जनता से रिश्ता ने किया बड़ा खुलासा जनता से रिश्ता ने दो बड़े निजी अस्पतालों में शव को रोकने के मामले में खुलासा किया था। इन दोनों अस्पतालों में मरीज़ और उनके परिजनों की स्थिति को देखते हुए जनता से रिश्ता के प्रतिनिधि ने और भी कई बड़े अस्पतालों का जायजा लिया। जिसके बाद इस खेल का पूरा सच तो सामने आया ही बल्कि अस्पताल के दलालों के बारे में भी खुलासे हुए। अब अस्पतालों के बाहर कुछ ऐसे दलाल भी सक्रिय हो गए है जो मरीज़ों के परिजनों को बरगलाते और काम फीस में अच्छे इलाज का झांसा देकर उन्हें अपने निर्धारित कमीशन वाले अस्पताल में भर्ती करवाते है। दलालों की बातों में जो परिजन आ जाते है वो निजी अस्पातलों में लूट जाते है और कुछ परिजन जो दलालों की बातें नहीं मानते उन्हें निजी अस्पताल लूट लेते है।
Read Next
16 hours ago
बिजली बिल बढ़ाना फिर बिल हाफ योजना लगभग बंद करना आमजन पर है दोहरा झटका
16 hours ago
51 लाख की अवैध शराब की तस्करी करते तस्कर को जशपुर पुलिस ने धर दबौचा
16 hours ago
हर घर तिरंगा अभियान – घर-घर तिरंगा फहराकर राष्ट्रव्यापी जनभागीदारी आंदोलन का बने हिस्सा
17 hours ago
पंचायत सचिवो ने CEO के आदेश की उड़ाई धज्जियां, सूचना अधिकार के तहत जानकारी देने से कर रहे इनकार
23 hours ago
वन विभाग द्वारा हाथी से जनहानि के मामले में परिजनों को प्रदाय की जा रही तत्कालिक सहायता राशि…
24 hours ago
छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ
24 hours ago
महामहिम राष्ट्रपति के हाथों 15 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सुमन होगें सम्मानित
24 hours ago
सड़क निर्माण की गुणवत्ता में न हो लापरवाही – अरुण साव
2 days ago
महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से, छेड़छाड़ करना आरोपी को पड़ा महंगा, भेजा गया जेल…
2 days ago
महिलाओं व बच्चों से जुड़ी अश्लील वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड करने वाला चाईल्ड पोर्नोग्राॅफी के अपराधी गिरफ्तार….
Back to top button