लखनऊ. कोरोना से थाई गर्ल की मौत के मामले में एक और राजफाश सामने आया है. ओ-2 स्पा सेंटर में काम करने वाली मृतका पियाथेडा का राजधानी लखनऊ के एक व्यापारी के बेटे से प्रेम-प्रसंग था.
राजधानी लखनऊ के कैंट के सदर निवासी व्यापारी का बेटा थाईलैंड की कॉलगर्ल के संपर्क में था. बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में काम करने वाली पियाथेडा की अपनी उम्र से करीब 10 साल छोटे व्यापारी के बेटे के साथ थाईगर्ल करीबियां थी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हैं. जैसे-जैसे जांच हो रही है, वैसे-वैसे रहस्य से परदे उठते जा रहे हैं.
थाईलैंड की कॉलगर्ल पियाथेडा की मौत के मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. पियाथेडा राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में सिनेपोलिस मॉल के पास बने O-2 स्पा सेंटर में काम करती थी. पुलिस ने सोमवार को स्पा सेंटर के मैनेजर सलमान से लगभग तीन घंटे पूछताछ की. पूछताछ में सलमान ने बताया कि स्पा सेंटर का मालिक रायपुर के एक बिल्डर राकेश शर्मा है. यह खुलासा होते ही पुलिस ने राकेश शर्मा से फोन पर पूछताछ की है. अब इस मामले में कई बीजेपी नेता और बड़े कारोबारी पुलिस की रडार पर हैं. अब तक 50 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की पहचान कर चुकी है.