
गिन्दोला पंचायत में कोरोना संक्रमण दर में आई कमी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत गिंदोला के लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई देते ही सरपंच घनाराम पटेल की सक्रियता एवं स्वास्थ्य विभाग व शासन प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत गिंदोला में लगातार 6 दिन तक कोरोना टेस्ट शिविर आयोजित किया गया था। उस दौरान कुल 96 लोग पाजेटिव पाये गये थे जिन्हें होम आइसोलेट कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल किट उपलब्ध कराया गया। साथ ही शासन प्रशासन द्वारा दिए गए गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश भी दिया था। जिसका संक्रमित लोगों ने बखूबी पालन किया ग्राम पंचायत गिंदोला में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए शासन ने कंटेंनमेन जोन घोषित किया था जिन मोहल्लों में संक्रमित पाये गये थे उन मोहल्लों को द 27 मार्च को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सील कर दिया गया था। सरपंच घनाराम पटेल के अनुसार पंचायत पदाधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, युवा वर्गों एवं ग्राम वासियों के सहयोग व जागरूकता के कारण वर्तमान में गिंदोला की स्थिति नियंत्रण में है साथ ही आश्रित ग्राम धौराभाठा का भी स्थिति नियंत्रण में है। पंचायत द्वारा मितानिनों को भी निर्देशित किया गया है कि शासन द्वारा जारी आदेश का पालन करते हुए जिन लोगों में सर्दी खांसी बुखार का लक्षण दिखाई दे तो उन्हें तत्काल किट उपलब्ध कराया जाय। सरपंच घनाराम पटेल के द्वारा लोगों को संदेश भी दिया गया कि, किसी को छूना नहीं है परन्तु किसी का साथ छोड़ना भी नहीं है, बीमारी से डरो बीमार से नहीं।