
कोरोना संक्रमण से जंग जीतने वैक्सीन लगवाना है जरूरी – मृत्युजंय
टीका सुरक्षित, सभी लगवाएं सुरक्षा कवच
टीका लगवाने युवाओं में दिख रहा काफी उत्साह
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर व आसपास गांवों के 18 पार आयु वर्ग वाले युवाओं के लिए अंत्योदय राशन कार्ड की बाध्यता खत्म होते ही टीकाकरण के लिये युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवन में टीका लगवाने 18 से 44 वर्ष के युवक-युवतियां बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। अंत्योदय राशन कार्डधारियों से ज्यादा उत्साह एपीएल कार्डधारियों में देखा जा रहा है। अंत्योदय वाले टीका लगवाने में विशेष रूचि नहीं दिखा रहे है। दूसरी ओर एपीएल व बीपीएल श्रेणी के लोगों में टीका लगवाने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है। लवन के हाईस्कूल में रोजाना बड़ी संख्या में युवा वर्ग पहुंच रहे है। सोमवार को लवन काॅलेज जनभागीदारी अध्यक्ष व पार्षद मृत्युजंय पाण्डेय भी टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीका लगवाएं है। और उन्होंने युवाओं सहित उन वरिष्ठ व्यक्तियों से अपील की है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण अवश्य करायें। टीका सुरक्षित है, सभी व्यक्ति टीका अवश्य लगवाये। वही, भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रशांत यादव ने लवन हाईस्कूल पहुंचकर टीका की पहला डोज लिया। उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना टीका का पहला डोज लगवाया हॅू, मैं स्वस्थ हॅू, मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है, मैं सभी से आग्रह करता हॅू कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए टीका जरूर लगवाएं टीका ही एकमात्र उपाय है जो कोरोना जैसी भयावह बीमारी से बचा सकता है। प्रशांत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर सभी अपना टीकाकरण करवा कर खुद को सुरक्षा कवच दें, स्वास्थ्य अमले को सहयोग व सम्मान दें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम कोरोना की जंग जरूर जीतेंगे।