
डभरा। जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत छूईपाली में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिस को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत छूईपाली के लोगों को मैं कोरोना के प्रति भय हो गई है जिसमें छूही पाली पंचायत के पंचों द्वारा बार-बार सेनीटाइजर्स छिड़काव के लिए आवेदन निवेदन करने के बाद भी सरपंच द्वारा निरंकुशता दिखाते हुए सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं कराया गया जिससे परेशान होकर उप सरपंच एवं पंचों ने मिलकर अपने ग्राम पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जिसमें ग्राम पंचायत छूहिपाली के हर वार्ड में जाकर सैनिटाइजर के छिड़काव कराते हुए लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई तथा सामान्य सर्दी बुखार आने पर सरकारी हॉस्पिटल में जहां पर टेस्ट कराने की सलाह दी गी, वही उपसरपंच पंच एवं उनके प्रतिनिधियों ने गांव में घूम घूम कर जागरूकता फैलाते हुए लोगों को कोरोना से लड़ने तथा उससे बचाव के उपाय बताएं ग्रामीणों ने भी उनकी सलाह को मानते हुए घर पर ही रहने का जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया।
उपसरपंच संतोषी बरेठ एवं पंच प्रतिनिधियों दुर्गा बरेठ बालेश्वर कर्ष, संदीप टंडन प्रहलाद मैत्री ,तेजराम साहू, कमलेश जांगड़े के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।