कोरोना के इलाज से प्लाज्मा थेरेपी हटाई गई, AIIMS और ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन

कोविड-19 संबंधी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) , नेशनल टास्क फोर्स  की बैठक में सभी सदस्य इस पक्ष में थे कि प्लाजमा थेरेपी को कोरोना इलाज पद्धति से हटाया जाना चाहिए.

Plasma therapyनई दिल्ली:

कोरोना संकट के बीच प्लाजमा थेरेपी को लेकर आईसीएमआर और एम्स ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के इलाज से प्लाज्मा थेरेपी हटाई दी गई है. इस संबंध में AIIMS और ICMR की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है. इससे पहले कोविड-19 संबंधी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) , नेशनल टास्क फोर्स की बैठक में सभी सदस्य इस पक्ष में थे कि प्लाजमा थेरेपी को कोरोना इलाज पद्धति से हटाया जाना चाहिए. उनका कहना था कि कोरोना थेरेपी प्रभावी नहीं है और कई मामलों में इसका अनुचित रूप से इस्तेमाल किया गया है. इससे पहले जारी दिशानिर्देश के मुताबिक प्रारंभिक मध्यम बीमारी के चरण में यानी लक्षणों की शुरुआत के सात दिनों के भीतर यदि हाई टाइट्रे डोनर प्लाज्मा की उपलब्धता है तो प्लाज्मा थेरेपी के “ऑफ लेबल” उपयोग की अनुमति दी गई थी.

जानिए, प्लाजमा थेरेपी क्या है

दरअसल, प्लाज्मा थेरेपी में कोविड-19 से ठीक हुए मरीज के खून में मौजूद एंटीबॉडी को गंभीर मरीजों को दिया जाता है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक विशेषज्ञों के अनुसार 11,588 मरीजों पर प्लाजमा थेरेपी के परीक्षण करने के बाद पाया गया कि इससे मरीजों की मौत और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के अनुपात में कोई फर्क नहीं आया है.

24 घंटे में देश में 4106 लोगों की जान गई

बता दें कि पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 24 घंटे में देश में 4106 लोगों की जान गई, जबकि 3,78,741 लोगों रिकवर हुए हैं. इस तरह देश में अब तक कुल 2,49,65,463 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से कुल 2,11,74,076 ठीक हो चुके हैं तो 35,16,997 एक्टिव केस हैं. महामारी की वजह से कुल 2,74,390 लोगों की जान जा चुकी है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, अब तक 31,64,23,658 सैंपल की जांच हो चुकी है. सोमवार को 15,73,515 सैंपल की जांच की गई. कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में उभरे कर्नाटक में सबसे अधिक 6 लाख एक्टिव केस हैं तो महाराष्ट्र में अब 4.70 लाख मरीज हैं. देश में अब तक वैक्सीन के 18,29,26,460 डोज लगाए जा चुके हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि डेली पॉजिटिविटी दर में भी गिरावट आई है और अब यह 16.98 फीसदी है. वहीं, मृत्यु दर अब 1.09 फीसदी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button