
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 10वीं परीक्षा परिणाम किया गया घोषित, आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम किया गया है जारी…..
जशपुर के प्रयास एवं एकलव्य विद्यालय के सभी छात्रों ने प्राप्त किए 95 प्रतिशत से अधिक अंक, दोनों ही विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत रहा शत प्रतिशत
जशपुरनगर 19 मई 2021/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिले में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय सन्ना के के अध्यनरत छात्रों का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा। दोनों ही विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत शत प्रतिशत है साथ ही स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किए है। प्रयास के 10वी कक्षा में अध्ययनरत 125 विद्यार्थियों द्वारा 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये गए है। जिसमे विद्यार्थियों का अधिकतम प्राप्तांक 97 प्रतिशत व न्यूनतम 95.60 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार एकलव्य आवसीय विद्यालय सन्ना में अध्ययनरत 60 विद्यार्थियों में से परीक्षा में सम्मिलित 59 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। जिसमें विद्यार्थियों का प्राप्तांक अधिकतम 97.00 प्रतिशत एवं न्यूनतम 95.30 प्रतिशत रहा है।
उल्लेखनीय है की इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण 10 वीं की परीक्षा निरस्त करते हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। विद्यार्थियों द्वारा जमा किए गए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। अतः मंडल द्वारा प्रवीण्य सूची जारी नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त इस परीक्षा में पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान भी समाप्त किया गया है, जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नही हैं, उन्हें आगामी परीक्षा में श्रेणी सुधार के लिए सम्मलित होने की पात्रता होगी।