नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

आपकी आवाज जशपुर दिनांक 22-05-2021

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना-सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19-05-2021 को शाम करीबन 07ः00 बजे वह अपने घर में सोया हुआ था व उसकी पत्नी रोटी बना रही थी वहीं पर उसकी पीड़िता बेटी बैठी हुई थी जो कि घर के मोबाइल फोन को लेकर घर से बाहर निकली तथा 03-04 घण्टे तक घर वापस नहीं आने पर प्रार्थी तथा उसकी पत्नी पीड़िता बेटी की खोज-खबर करने लगे, पता नहीं चलने पर वापस घर आ गये। दूसरे दिन दिनांक 20-05-2021 को सुबह से गांव में आस-पास पीड़िता बेटी की पता-तलाश कर रहे थे कि रात करीबन 08ः00बजे के लगभग प्रार्थी की पीड़िता बेटी घर वापस आई और अपनी मां को बताई कि दिनांक 19-05-2021 के शाम को आरोपी मुकेन्द्र राम पिता सोमारू राम उम्र 19वर्ष ने पीड़िता को अपने फुआ के घर के पास मिलने के लिए बुलाया और जबरन खींचकर शादी देखने चलो कहकर ले गया, शादी देखने के बाद रात करीबन 09-10 बजे प्रायमरी स्कूल करंज पेड़ के पास ले जाकर रात्रि करीबन 11ः00बजे आरोपी नेे पीड़िता से जबरन दुष्कर्म किया तथा दूसरे दिन दिनांक 20-05-2021 को भी जंगल ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 107/2021 धारा 363, 366क, 376(2) एन भादवि. 5घ, 6 पाॅस्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना-सिटी कोतवाली जशपुर स्टाॅफ द्वारा आरोपी मुकेन्द्र राम पिता सोमारू राम उम्र 19वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 22-05-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक ओमप्रकाष ध्रुव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल बाघव, ईश्वर प्रसाद वारले, प्रधान आरक्षक क्र. 395 विनोद गुप्ता, प्रधान आरक्षक क्र. 347 मनोज सिंह, आरक्षक क्र. 413 अविताभ भगत, आरक्षक क्र. 581 धीरेन्द्र मधुकर, आरक्षक क्र. 264 परदेशी राम, आरक्षक क्र. 772 अरूण राम, नगर सैनिक 59 थानेश्वर देषमुख का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button