विकलांग को गाड़ी में चढ़ते हुए बचाने वाली बहादुर आरक्षक को आरपीएफ आईजी ने नगद राशि से किया सम्मानित रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट स्टाफ ने दी बधाईयां रायगढ़

रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में उस वक्त अफरातफरी मच गई थी जब बिलासपुर की ओर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में जयपुर राजस्थान जाने ट्रेन चढ़ने के समय एक विकलांग का पैर फिसल गया था जिसे पोस्ट में पदस्थ महिला आरक्षक ने हाथ खींच कर बचाया था। उक्त बहादुर आरपीएफ की सिपाही को आरपीएफ जोनल मुख्यालय बिलासपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने नगद राशि का इनाम देकर सम्मानित किया है । रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को दोपहर 12/33 बजे रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी संख्या 08477 उत्कल एक्सप्रेस आई ट्रेन में एक दिव्यांग यात्री महेश शर्मा जयपुर राजस्थान को रायगढ़ से बिलासपुर जाना था। ट्रेन में उसके साथ तीन अन्य साथी ट्रेन में चढ़ गए लेकिन उसके चढ़ने के पहले ट्रेन स्टार्ट हो गई और उक्त दिव्यांग यात्री ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल गया । और वह रेल लाइन और प्लेटफार्म के बीच मे काफी देर तक घसीटता रहा जिसे देखते ही रायगढ़ प्लेटफार्म में कार्यरत आरपीएफ महिला आरक्षक खिलेश्वरी सिन्हा ने अपनी जान की परवाह किये विकलांग महेश शर्मा की जान बचाई थी । उक्त आरपीएफ महिला आरक्षक ने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया था। जोनल मुख्यालय बिलासपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ श्री सिन्हा ने 25 मई को जारी आदेश में आरपीएफ पोस्ट रायगढ में पदस्थ महिला आरक्षक खिलेश्वरी सिन्हा को ड्यूटी के दौरान सजगता के साथ ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के लिए उन्हें 2000/ दो हजार की नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया है। आरपीएफ रायगढ के समस्त स्टाफ ने बहादुर खिलेश्वरी सिन्हा को सम्मान राशि से सम्मानित होने पर उन्हें बधाइयां देकर उनकी हौसला अफजाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button