
ट्रक से 43 नग कृषक मवेशी जप्त, कोसीर पुलिस की कार्यवाही…
रायगढ़। रात्रि गस्त, देहात पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 12 चक्का ट्रक में सरसीवा तरफ से मवेशी लोड होकर सारंगढ तरफ जा रही है सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ कार्यवाही करने ग्राम परसदा बडे रवाना हुये मुख्य मार्ग पर थोड़ी देर बाद एक ट्रक 12 चक्का सरसींवा की ओर से तेज रफ्तार में आती दिखी जिसे पुलिस स्टाफ हाथ दिखाकर रोकने का इशारा किये पर ट्रक का चालक वाहन न रोक सारंगढ की ओर आगे भागने लगा जिसका कोसीर पुलिस पीछा कर रही थी, ट्रक का चालक पुलिस से बचने गाड़ी इतनी तेज भगा रहा था कि भारतमाता चौंक सारंगढ़ के पास लॉकडाउन के दौरान सडक पर रखे हुए ड्रम को तोडते हुए ट्रक को भगाया दानसरा बेरियर में भी स्टाफ रोकने का प्रयास किये नहीं रूका और सराईपाली रोड में भागने लगा जिसके बाद ट्रक का चालक मानिकपुर और बटाउपाली के बीच मेन रोड में ट्रक को छोडकर भाग गया ट्रक को चेक करने पर ट्रक क्रमांक C.G. 14 D 0531 के डाला में ठूस-ठूसकर 44 रास मवेशी को क्रूरतापूर्वक लोड किया गया था, जिसमें 01 रास मवेशी की मृत्यु हो गई थी शेष 43 रास मवेशी एवं एक ट्रक वाहन को जप्त कर कोसीर पुलिस कब्जे में ली मवेशियों को केडार के अमलडीह गौशाला में रखवाया गया है ट्रक के चालक पर थाना प्रभारी द्वारा अप.क्र. 104/2021 धारा विरूद्ध 279 IPC एवं छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा- 4,5,6,10,11 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । ट्रक के चालक एवं मालिक का पता लगाया जा र
हा है