कोरोना संक्रमण कम हुआ है खत्म नहीं, सरकारी गाइड लाइन का पालन करें और बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं- प्रदीप राठौर संचालक स्पर्श हॉस्पिटल

सक्ती। कोरोना का दूसरा लहार जहां लोगों को काफी परेसान किया, वहीं डॉक्टरों ने इससे लड़ने के लिए भी कमर कस लिए थे। अब धीरे धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगी है, वहीं वैक्सिन भी लोगों को लग रही है।
स्पर्श हॉस्पिटल सक्ती को 23 अप्रैल 21 को कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए आदेश मिला था, 20 बिस्तर के स्पर्श हॉस्पिटल में 23 अप्रैल से अब तक लगभग 71 संक्रमित इलाज के आए वहीं 56 लोग ठीक होकर अपने घर गए, साथ ही कुछ लोगों की स्थिति खराब होने से बेहतर उपचार के लिए 10 संक्रमितों को हायर सेंटर रिफर किया गया वहीं 5 संक्रमित अपने जीवन की जंग हार गए। हॉस्पिटल के निदेशक प्रदीप राठौर ने बताया कि हॉस्पिटल में करीब 45 स्टाफ 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे थे, वहीं 5 डॉक्टरों की टीम भी कोरोना से जंग लड़ने 24 घंटे लगे हुए थे। श्री राठौर ने आगे बताया कि नगर के कुछ गणमान्य नागरिकों का सहयोग और साथ मिला जिसका बेहतर अनुभव भी रहा और नगरवासियों द्वारा वेंटिलेटर जैसी मंहगी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हॉस्पिटल को दान के रूप में दिया गया, साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर भी भरपूर दान में मिला। श्री राठौर ने आगे बताया कि नगर का सहयोग और हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ की कर्तव्यों के प्रति सजगता से नगर और आसपास के क्षेत्रों से आए कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने अपने घर जा सकें है। श्री राठौर ने आगे बताया कि हॉस्पिटल में वर्तमान स्थिति में कोरोना मरीजों के इलाज के साथ साथ अब दूसरी बीमारियों का इलाज भी किया जा रहा है, साथ ही एम्बुलेंस सहित फोर्मेसीय कई भी 24 घंटे सुविधा उपलब्ध है। श्री राठौर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना कम हुआ है खत्म नहीं इसलिए मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करना ना भूलें और अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button