
जशपुर बगीचा. वैक्सीनेशन के लिए सरकार युद्धस्तर पर अभियान चला रही है। गांवों में इसका अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के तहत गुरुवार को बगीचा एसडीएम आकांछा त्रिपाठी घोघर गांव पहुंची औऱ ग्रामीणों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा की अफवाहों पर ध्यान मत दें औऱ टीका लगवाएं.
एसडीएम ने वहां मौजूद ग्रामीणों को बुलाया औऱ टीका लगवाने की अपील की. इस दौरान ग्रामीणों ने टीका भी लगवाया. इस टीकाकरण स्थल पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आर. एन. दुबे सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद था.
क्या कहते हैं, विशेज्ञ –
वैक्सीन से 90% गतिरोधाका क्षमता होती है प्राप्त……..
कोरोना वैक्सीन एक इम्यूनोबूस्टर है जो संक्रमण के साथ साथ आपके इम्यूनिटी को वाइरस के ख़िलाफ़ बढ़ाता है। इसके फ़ायदे हैं। डोज के 14 दिन में यह आपके शरीर में पूरी तरह से असर दिखता है। दूसरा डोज 6 से 8 सप्ताह बाद लिया जाए तो कोविड संक्रमण से 90 प्रतिशत गतिरोधक क्षमता रखता है। पर दूसरे डोज के बाद भी लोगों को 02 सप्ताह तक अपना बचाव करना चाहिए। पहले सवाल के जवाब में ही इसका उत्तर है। जब तक डोज पूरा नहीं हो जाता है तब तक और बाद में भी कोरोना के नियम का पालन करते रहें। कोरोना के बहुत सारे लक्षण मौजूद हैं। अपने स्वास्थ्य का ख़याल नहीं रखने पर यह हो रहा है। एक दूसरे से दूरी नहीं रखी जा रही है। मास्क लगाएं, हाथ धोते रहें। कहीं से भी कोई मेजर साइड इफ़ेक्ट नहीं पाया गया है। यह प्रमाणित है। छोटे मोटे साइड इफ़ेक्ट्स तो हर सामान्य दवा से भी हो सकती है। यह वैक्सीन है। 5जी रेडीएशन की बातें सिर्फ़ भ्रांति है। कृपया सोशल मीडिया की बातों पर ध्यान ना दें। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन को फ़ॉलो करें- *विषेज्ञ…… बहरहाल करोड़ों जनता के हित में सरकार अपने कर्तव्य से कटिबद्ध है। सरकार इससे लड़ने की पुरज़ोर कोशिश कर रही है।