
दिनेश दुबे आपकी आवाज बेमेतरा
बेमेतरा सहायक जिला मिशन समन्वयक बेमेतरा कमलनारायण शर्मा द्वारा जिले के विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया गया। प्रातः 10ः30 बजे प्राथमिक शाला कंतेली का निरीक्षण किया गया। जहां 06 शिक्षक कार्यरत हैं, जिसमें 04 शिक्षक उपस्थित मिले, 02 शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे।
उक्त शालाओं में एसएमसी का बैठक 16 जून 2021 को लिया गया था। उक्त शाला में मोहल्ला क्लास प्रारंभ नहीं हुआ है। तत्काल मोहल्ला क्लास प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। उच्च प्राथमिक शाला कंतेली में मोहल्ला क्लास प्रारंभ हो गया हैं। प्रधान-पाठक द्वारा कक्षा संचालन किया जा रहा था जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित थें। आज के कक्षा में 07 बच्चे उपस्थित थे।
तत्पश्चात् प्राथमिक शाला डूंड़ा, निनवा, भेड़नी, सिंघौरी (देवरबीजा), खम्हरिया, सलधा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी शालाओं में शिक्षक उपस्थित मिले। मिडिल स्कूल सिंघौरी में सभी शिक्षक अवकाश में थे। किसी भी शालाओं में मोहल्ला क्लास प्रारंभ नहीं हुआ है।
सभी शालाओं को तत्काल (कोविड-19) के निर्देर्शो का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। सभी शालाओं में वृक्षारोपण की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। अभ्यास पुस्तिका का वितरण हो चुका है। बच्चे अभ्यास पुस्तिका में अभ्यास कार्य कर रहे है।