बहुप्रतीक्षित मार्केट संजय काम्प्लेक्स को मॉडल मार्केट बनाने हेतु महापौर ने मांगा शहरवासियो से सुझाव

बड़े शहरों के तर्ज पर मिलेगा हर जरूरत की वस्तुयें-जानकी काट्जू

रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने शहर के बहुप्रतीक्षित मार्केट संजय काम्प्लेक्स के विस्तार एवं निर्माण हेतु शहरवासियो से भी सुझाव और विचार मांगा है ताकि यह मार्केट एक मॉडल के रूप में विकसित हो।
रायगढ़ शहर के हृदयस्थल पर बनने वाले मार्केट संजय काम्प्लेक्स के निर्माण हेतु नगर निगम द्वारा आर्किटेक्ट से उसके लिये ब्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त काम्प्लेक्स का डिजाइन कराया जा रहा है,ताकि निकट भविष्य में शहर के बढ़ते जनसंख्या पर भी यह प्रभावित ना हो।
बड़े शहरों के तर्ज पर पार्किंग,लिफ्ट,सुविधाजनक सीढ़ियां,पानी,विद्युत ब्यवस्था,सुरक्षा की ब्यवस्था,आदि को ध्यान में रखते हुए डिजाइन तैयार किया जा रहा है,उस काम्प्लेक्स को और बेहतर तथा सर्वसुविधायुक्त बनाने महापौर जानकी काट्जू ने शहरवासियों से,ब्यापारिक संगठन से,चेम्बर ऑफ कॉमर्स,समाजसेवी संगठन,जनप्रतिनिधियो आदि से भी संजय काम्प्लेक्स के बेहतर विस्तार और निर्माण के लिये सुझाव और विचार मांगा है ताकि यह एक मॉडल काम्प्लेक्स के रूप में परिलक्षित हो।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में बहुप्रतीक्षित संजय काम्प्लेक्स का निर्माण शहरवासियो के सपनो को पूरा करने जैसा है।आर्किटेस्ट द्वारा डिजाइन किया गया है किंतु संजय काम्प्लेक्स को सर्वसुविधायुक्त और मॉडल स्वरूप देने शहर के बुद्धिजीवी वर्ग समाजसेवी ,ब्यवसायिक वर्ग,चेम्बर ऑफ कॉमर्स,जनप्रतिनिधियो एवं आम नागरिक से भी काम्प्लेक्स के निर्माण हेतु सुझाव और विचार आमंत्रित करते हुए अपील की गई है निश्चित ही आगामी दिनो में रायगढ़ शहर को एक मॉडल मार्केट मिलने वाला है जहां उन्हें हर जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button