कहीं से मिल जाएं ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

अगर आप भी पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो ये खबर खास आप ही के लिए है. एक बीज आपकी हर समस्‍या खत्‍म कर सकता है, चाहे वह पैसों की हो या फिर कोई और. सुनने में अजीब जरूर लग रहा होगी लेकिन इस बीज के जरिए उपाय करने से धन-समृद्धि कई गुना बढ़ जाती है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

नागकेसर बीज करेगा कमाल

Nagkesar seed will remove money crunch

पैसों की तंगी दूर करने वाले इस बीज का नाम नागकेसर (Nagkesar) है. यह आपकी आर्थिक तंगी से लेकर घर की हर समस्‍या को दूर करने में सक्षम है. आमतौर पर यह बीज आसानी से मिलता नहीं है, लेकिन भाग्‍यवश अगर आपको यह मिल जाए तो आपकी किस्‍मत का ताला जरूर खुल जाएगा.

पूजा पाठ में होता नागकेसर का इस्तेमाल
Nagkesar used in worship

नागकेसर एक आम वनस्‍पति ही है. दिखने में यह काली मिर्च की तरह गोल और कबाबचीनी की तरह का होता है. दाने में डंडी लगे हुए नागकेसर पेड़ के बीज का इस्‍तेमाल पूजा पाठ में किया जाता है.

 बीज का तिलक बनाकर माथे पर लगाएं
Make a tilak of Nagkesar seed and apply it on the forehead.

माना जाता है कि घर में चाहे कलह हो या फिर आए दिन लड़ाई-झगड़े होते हों तो इस बीच का लेप बनाकर उसका तिलक अपने माथे पर लगाना चाहिए. ऐसा करने मात्र से ही घर की इस तरह की हर समस्‍या कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगी.

  कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें
wrap in cloth and keep in the safe

वहीं अगर आप खूब मेहनत के बाद भी आर्थिक परेशानियों से घिरे रहते हैं तो धन की आवक बढ़ाने के लिए किसी शुभ मुहुर्त में नागकेशर और पांच सिक्‍के लेकर उनकी पूजा करें. इसके बाद एक कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान के गल्‍ले या ऑफिस के कैश बॉक्स में रखें.

  कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव
Changes will be visible in a few days

इसके अलावा एक नए पीले कपड़े में नागकेशर, हल्‍दी, सुपारी, तांबे का टुकड़ा या सिक्‍का, अक्षत और एक सिक्‍का रखकर धूप दी से पूजा कर उन्‍हें सिद्ध कर लें और फिर अपनी अलमारी या तिजोरी में रखें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आप बदलाव जरूर महसूस करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button