
पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने रोपे पौधे
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ग्राम डोंगरा के पंचायत प्रतिनिधियों ने स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से हाई स्कूल, गौठान एवं चारागाह में हरे-भरे वृक्षों का रोपण किया गया। इस मौके पर स्थानापन्न सरपंच शिव वर्मा ने कहा कि वर्तमान में वृक्षों बहुत महत्व है। वृक्ष से मनुष्यों को आक्सीजन मिलता है, यदि वृृक्ष ही न रहे तो आक्सीजन की परिकल्पना तक नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में दो-तीन माह पहले ही दूसरी लहर के समय आक्सीजन का काफी अधिक महत्व था। आक्सीजन के अभाव में देश में हजारों लोगों की जान चली गई। स्थानापन्न सरपंच ने लोगों को पेड़ों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि कम से कम अपने आसपास में एक व्यक्ति एक पौधा का रोपण अवश्य करें। हरियाली को अपनाना है, पर्यावरण को बचाना है। वर्तमान समय में पर्यावरण के बिना समाज की कल्पना भी अधूरी है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति आगे आए और कम से कम एक पौधा का रोपण अवश्य करें। वृक्षारोपण करना आज की प्रमुख आवश्यकता है। डोगरा में हाई स्कूल परिसर, गौठान, और चारागाह की खाली जगहों पर हरे-भरे, फलदार और छायादार पौधे का रोपण किया गया। साथ ही हाई सकूल और गौठान में रोपे गए पौधे को सुरक्षित रखने के लिए बांस का घेरा बनाकर सुरक्षित किया गया। इस दौरान स्थानापन्न सरपंच शिव वर्मा, सचिव देवनारायण वर्मा, रोजगार सहायक किशन चेलक, धन्नू वर्म, सविता बाई वर्मा, भूपेन्द्र वैष्णव, मायाराम वर्मा, वंदना, रामरतन निर्मलकर, संतोषी निर्मलकर, भूपेन्द्र चेलक, गंगा बाई, चन्द्रभान टण्डन, शंकरलाल वर्मा, बसंती बाई, हितेश वर्मा, कृष्णा वर्मा अनुप बाई, सीताराम भारती, सुदेश्वर वर्मा तोरण वर्मा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।