
रायगढ़ / जशपुर 15 अगस्त 2021। पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग कई सालों से हो रही है लेकिन भाजपा की सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो जनता ने इसका बखूबी जबाब अपने मत का प्रयोग कर दिया, जैसी ही कांग्रेस की सरकार बनी तो उम्मीद किया जा रहा था कि पत्थलगांव को जिला बनाया जाएगा लेकिन जब प्रदेश के मुखिया ने पहली बार चार जिला बनाने की घोषणा किए थे उस समय पत्थलगांव का नाम जिले में नही आने से पत्थलगांव क्षेत्र के लोगो की मायूसी का सामना करना पड़ा । लोगो ने अपने आप को समझाया कि हो सकता है आने वाले समय में जिला का सपना साकार हो जाए लेकिन जब आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने एक बार फिर चार जिला के लिए घोषणा किए जिसमे एक बार फिर पत्थलगांव का नाम नही है, पत्थलगांव के लोगो को एक बार मायूसी हाथ लगी, लेकिन प्रश्न यह है कि आखिर दोनो ही सरकार जब पत्थलगांव को जिला नही बनाना चाहती है तो वादा करने की क्या जरूरत थी, आखिर पत्थलगांव के साथ ही नाइसफी क्यों आखिर कब तक पत्थलगांव क्षेत्र के लोगो को जिला का सपना साकार होते देख पाएंगे?