
जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा विश्व मच्छर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
वर्ष के थीम “रिचिंग जीरो मलेरिया टारगेट” पर की गई गहन विचार मंत्रणा
तमनार- जेएसपीएल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार द्वारा 20 अगस्त ‘विश्व मच्छर दिवस’ के अवसर पर संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र जेपीएल तमनार एवं संयंत्र निकट ग्राम सालिहाभांटा मे आम जनमानस को मच्छर एवं इसके कारण होने वाले अनेक बीमारियों के विषय में गोष्टी व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर इसके निवारण पर परिचर्चा व विचार मंत्रणा की गई!
गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को संपूर्ण विश्व में विश्व मच्छर दिवस के रूप में मनाया जाता है! इस दौरान मच्छरों से होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति समुदाय को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है ज्ञातव्य हो कि यह दिन एक ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस की 1897 में सफलता की खोज का प्रतीक है! उन्होंने पाया कि इंसानों के बीच मलेरिया का फैलाव मादा मच्छर के काटने से होता है! इस साल का थीम मलेरिया के जीरो लक्ष्य तक पहुंचना है! मच्छर अनेक जानलेवा बीमारियों जैसे डेंगू, जिका वायरस, चिकनगुनिया व मलेरिया फैलाने का जिम्मेदार है! कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित श्री ऋषिकेश शर्मा विभागाध्यक्ष सीएसआर जेपीएल तमनार ne वर्ष के थीम “रिचिंग जीरो मलेरिया टारगेट” पर विचार साझा करते हुए कहा कि मलेरिया का फैलाव मादा मच्छर के काटने से होता है! मलेरिया से बचाव से पहले हम सभी को मच्छरों से बचाव के उपाय सुनिश्चित करनी चाहिए! हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है तथा अपने अपने घरों के आसपास पानी इकट्ठा होने नहीं देना है! हमें मलेरिया से बचाव के लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करनी है जिससे कि मच्छर पैदा ना हो सके! इसके अतिरिक्त मलेरिया व डेंगू के लक्षण हों जैसे ठंड लगकर बुखार आना, कपकपी व सिर दर्द होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक से संपर्क करने तथा अपना ब्लड टेस्ट कराने का आग्रह किया! इस अवसर पर उपस्थित जनमानस के मध्य मलेरिया संबंधित प्रश्न प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया! वहीं विभिन्न कार्यक्रमों में कार्यरत स्वास्थ्य सांगिनियों ने वत्सल्य केंद्र व स्व सहायता समूह के मध्य व घर-घर जाकर मलेरिया के विभिन्न जल जनित रोगों से बचाव हेतु स्वच्छता अपनाने का आग्रह किया!