कटघोरा नगर निरीक्षक की मानवीय पहल से, दो माह से बिछड़े अनूप को परिवार से मिलाया …

कोरबा छत्तीसगढ़ – कटघोरा के अनूप कुशियार पिता कल्याण सिंग उम्र 20 साल पिछले दो माह से घर से लापता हो गया था , बस्ती बगरा लमना जिला बिलासपुर का रहने वाला अनूप 12 वी की शिक्षा के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था। जिसके कारण भटक कर कटघोरा चंदनपुर आ गया था जो दिन भर इधर उधर घुमता और शाम को चंदन बघेल पत्रकार के निवास स्थल पर ठहर जाता था। खबर लेने पर कुछ नही बता पाता था शायद अपने घर को भी भूल गया था। घर के सभी सदस्यों द्वारा तरस खाकर उसे खाना और कपड़ा दे दिया जाता था।

कटघोरा थाने में नवपदस्थ नगर निरीक्षक नवीन देवांगन को इसकी जानकारी दी गयी जिन्होंने अनूप के परिजनों के बारे में पता कर थाना पेंड्रा के थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी के द्वारा उसके परिजनों को सूचित कराया। जिसके फलस्वरूप दिनांक 24.08.2021 को उसके परिजन कटघोरा थाने पहुँचे और थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन के द्वारा अनूप कुशराम को उसके परिजनों से मिलवाया गया। दो माह से बिछड़े अनूप को देखकर परिजनों में ख़ुशी का माहौल देखते बन रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button