
तलवार लहराता एक आरोपी भी गिरफ्तार.
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध कारोबार एवं असामाजिक तत्वों, गुंडे,बदमाशों पर शक्ति से कार्रवाई करने हेतु सर्व थाना/चौकी प्रभारी गण को निर्देशित किया गया है। जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली क्षेत्र चौकी मानिकपुर, रामपुर, सीएसईबी क्षेत्र ने मुखबीर को सक्रिय किया गया है।
दिनांक 17/09/21 को मुखबिर से सूचना मिला की चौकी मानिकपुर क्षेत्र में दो व्यक्ति मुड़ापार बाजार के पास पिस्टल दिखाकर लोगों को डरा धमका कर भय की स्थिति निर्मित कर रहे हैं। उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर नगर कोतवाल निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवकुमार धारी पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर तथा उप निरीक्षक कृष्णा साहू प्रभारी साइबर सेल कोरबा के हमराह स्टाफ के मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुड़ापार बाजार के पास आम जगह पर रेड कार्यवाही किया गया। जो आरोपी निलेश यादव और मुन्ना कुमार शर्मा को पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी नीलेश यादव के कब्जे से एक पिस्टल (माउजर) मिला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 25, 27 आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

वही दूसरा मामला दिनांक 17/09/21 को मुखबिर की सूचना पर चौकी रामपुर क्षेत्र के पंडरीपानी नावाडीह चौक के पास एक व्यक्ति आम जगह पर तलवार लारा कर लोगों को डरा धमका कर निर्मित कर रहा था। उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर नगर कोतवाल निरीक्षक संघ सोनवानी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रामपुर तथा उप निरीक्षक कृष्णा साहू प्रभारी साइबर सेल कोरबा के हमराह स्टाफ के मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पंडरीपानी नावाडीह चौक के पास रेड कार्यवाही किया गया। जो आरोपी इंद्रपाल सिंह कवर के कब्जे से एक तलवार बरामद कर। आरोपी इंद्रपाल सिंह को गिरफ्तार किया जाकर धारा 25,27 आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में शिवकुमार धारी प्रभारी मानिकपुर चौकी, रामपुर चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक कृष्णा साहू प्रभारी साइबर सेल कोरबा, चौकी रामपुर के सहायक उप निरीक्षक केके राठौर, आरक्षक कृष्णा पटेल, संदीप भगत, राकेश कर्ष, जितेंद्र सोनी, चौकी मानिकपुर से आरक्षक आलोक टोप्पो, संतोष चौधरी, अशोक पाटले, जयप्रकाश यादव की अहम भूमिका रही।