
बड़ी संख्या में थाने पहुंचे समर्थक.. कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे समेत सैकड़ों समर्थकों ने किया कोतवाली थाने का घेराव…
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
बिलासपुर।पंकज सिंह और सिम्स के डॉक्टर के बीच का विवाद बवाल में बदल गया है। पंकज सिंह के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में युवक कोतवाली थाने का घेराव कर दिए है। घेराव करने वाले ज्यादतर युवक मिनी बस्ती के बताए जा रहे है। पंकज के खिलाफ होने वाले FIR को निरस्त करने के लिए शहर विधायक शैलेश पांडेय भी अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए है। जिस प्रकार से थाने में युवकों का जुड़ाव हुआ है इससे लोग संभावना जता रहे है कि कोतवाली में बवाल मच सकता है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार मसानगंज निवासी चूट्टू अवस्थी अपने परिजन गुरुदेव अवस्थी को ले कर इलाज के लिए सिम्स गए थे। मेडिसिन विभाग के एचओडी ने मरीज को एमआरआई कराने के लिए रेडियोलॉजी विभाग भेजा। जांच करने वाले टेक्नीशियन तुलाराम ने मरीज के परिजनों को मशीन खराब होने व रिपोर्ट निकालने के लिए फ़िल्म नही होने की बात कही। मरीज के परिजनों ने कांग्रेस नेता पंकज सिंह को फोन कर मदद मांगी। पंकज रात 11 बजे सिम्स पहुँचे और डीन से बात कर के एमआरआई करवा दिया। इसके बाद कर्मचारी से मशीन खराब होने की बात कह कर गुमराह करने की बात पर कांग्रेस नेता का विवाद हो गया। कांग्रेस नेता का कहना था कि जब मशीन खराब होने की बात पहले कही गई थी तो फिर चालू कैसे हो गई।
घटना की खबर मिलने पर आधी रात को अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और डीन अस्पताल पहुंचे और बीच-बचाव करने मामला खत्म कराया। कर्मचारी तुलाचंद टोंडे ने यह आरोप लगाते हुए कि कांग्रेस नेता पंकज सिंह ने मुझे तमाचा मारा हैं व गाली देने की रिपार्ट सिटी कोतवाली थाने में की थी। उधर घटना से नाराज सिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के सभी टेक्नीशियनो ने एमआरआई व सीटी स्केन का काम सोमवार को बंद कर दिया।कोतवाली में कर्मचारी के द्वारा की गई शिकायत को पुलिस ने जांच में लिया था। शिकायत में प्रार्थी ने कांग्रेस नेता पर गाली गलौच व कालर पकड़ कर मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के उपरांत, गवाहों व साक्ष्यों के बयान के आधार पर कल देर रात कांग्रेस नेता पंकज सिंह पर सिटी कोतवाली थाने में धारा 186, 353 व हास्पिटलिटी प्रोटेक्शन एक्ट (चिकित्सकिय व चिकित्सा कर्मी सुरक्षा कानून) के तहत अपराध दर्ज कर लिया हैं।इस मामले में बिलासपुर के एसपी दीपक झा ने एफआईआर की पुष्टि करते हुए बताया, “सिम्स के टेक्नीशियन ने मारपीट करने की शिकायत कोतवाली थाने में की थी। प्राप्त शिकायत को जांच में लिया गया। जांच में गवाहों व साक्ष्यों के द्वारा घटना की पुष्टि होने पर एफआईआर दर्ज की गई हैं। मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही हैं