
जर्जर सड़को के मरम्मत के लिए विधायक उत्तरी जांगड़े 1 करोड़ 45 लाख की कराई स्वीकृति
कोसीर। छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ अंतर्गत जर्जर सड़कों के मरम्मत के लिए जिला कलेक्टर को अवगत करा कर 1करोड़ 45 लाख की स्वीकृति कराई है जिसके लिए विभागीय टेंडर जारी हो चुका है उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ अंतर्गत विभिन्न सड़कें बरसात में अति जर्जर हो चुकी हैं जिसमें आमजन सहित वाहनों आवागमन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस को ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह को पत्र व्यवहार एवं मुलाकात कर जल्द से जल्द सड़कों के मरम्मत करवाने मांग की थी जिसे जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए विभाग को प्रपोजल बनाने निर्देश दिए थे जिसके लिए 1 करोड़ 45 लाख की स्वीकृति विभाग द्वारा प्रदान की गई है चूंकि बरसात का मौसम है जिसके कारण सड़कों का मरम्मत कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है लेकिन अब टेंडर लग जाने से जल्द ही सड़कों के मरम्मत कार्य शुरू होंगे इस संदर्भ में विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि सारंगढ़ अंतर्गत विभिन्न सड़के अति जर्जर हो चुकी हैं इसके लिए मेरे द्वारा लगातार जिला कलेक्टर सहित उच्च स्तर में पत्र व्यवहार कर मरम्मत कार्य कराने मांग की जाती रही है जिसकी स्वीकृति हो चुकी है अब जल्द ही सड़क के मरम्मत हो जाने से सारंगढ़ वासियों को आवागमन के लिए सुविधा होगी मेरे द्वारा रायगढ़ जिले के लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय जी को भी पत्र लिखकर जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग की गई है आगे भी मैं मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी सड़क के लिए सदैव जनता के साथ खड़ी रहूंगी समय पड़ने पर सड़क की लड़ाई भी लड़ी जाएगी।