
दिलीप कुमार वैष्णव @ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले श्री प्यारेलाल वस्त्रकार को शाल श्रीफल प्रदान कर एवं मेडल पहनाकर आज सम्मानित किया, उन्हें अपनी बधाई व शुभकामनाएंॅ दी। इस अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, प्रदीप जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी एवं सुनील वर्मा आदि उपस्थित थे।
श्री प्यारेलाल वस्त्रकार ने बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान पावर लिफ्टिंग में गोल्ड, डेडलाईफ में गोल्ड तथा बैंच प्रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, 64 वर्षीय प्यारेलाल वस्त्रकार वन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं तथा छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन से जुडे़ हुए हैं, उनकी इस उपलब्धि पर आज महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी की उपस्थिति में उन्हें सम्मानित किया।