सु़श्री मायावती भी परिवारबाद के राहो पर

भतीजे आकाश आनंद संभालेंगे विधानसभा 2022 चुनाव का मोर्चा, सौपी अहम जिम्मेदारियां
लखन ऊ संबाददाता

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन मायावती ने अपने भतीजे नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को अहम जिम्मेदारी देकर यूपी में सक्रिय करने व मुख्य वारिश के रुप मे जिम्मेदारी दी है जानकारी के अनुसार आकाश आन्ंद गाजीपुर में ‘बसपा युवा संवाद’ कार्यक्रम से वह यूपी 2022 मिशन का आगाज करेंगे। 5 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से युवाओं की फौज इकट्ठा होगी। आकाश आनंद के साथ बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे मे जो बहुजन समाज पार्टी परिवार बादी पार्टीयो का बिरोधी थी वह उसी राहो परिवारबाद के राहो पर चल पड़ी है जो चर्चाये है
बताते चले कि
बसपा ने हाल ही में ‘बसपा युवा संवाद’ नाम से एक नई कैंपेन की शुरुआत की है। जिसकी कमान फिलहाल कपिल मिश्रा संभाले हुए हैं। जैसा कि नाम से ही जाहिर है, इसमें युवाओं से संवाद किया जा रहा है। मायावती के शासन काल में हुए कार्यों के बारे में जानकारी दी जा रही है। युवाओं को बसपा से जोड़ने की रणनीति तैयार की जा रही है। जिससे कि 2022 के विधानसभा चुनावों में बसपा को बड़ी सफलता मिल सके

ऐसा माना जा रहा है कि आकाश आनंद के दिल्ली से आने के बाद यूपी में सियासी सरगर्मी और बढ़ेगी। कुछ नए कैंपेन की शुरुआत भी की जा सकती है।

युवाओं को टिकट में मिलेगी तरजीह

बसपा ने इस बार अपने सियासी दांव पेंच में बदलाव किया है। इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में युवाओं को तरजीह दी जाएगी। बसपा के लोगों का दावा है कि इस बार करीब 50 फीसदी टिकट युवाओं को दिए जाएंगे। इसी को लेकर बसपा युवा संवाद का आयोजन किया जा रहा है। उनसे फीडबैक लिया जा रहा है। दावेदारों की लिस्ट तैयार की जा रही है। बूथों की जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधे पर ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button